Microsoft Copilot AI And Bill Gates, Satya Nadella, Steve Ballmer: इस बातचीत का लुत्फ यूजर्स ने भी खूब उठाया और कई मजेदार कमेंट्स भी किए. कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें लगा नहीं था कि वह AI के रोस्ट का इतना मजा लेंगे.
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की 50वीं वर्षगांठ पर कंपनी के तीन सीईओ, सह-संस्थापक बिल गेट्स, पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर और सीईओ सत्या नडेला फिर से साथ आए, लेकिन ये कंपनी के Copilot AI के साथ इंटरव्यू के लिए साथ जुटे. इस दौरान तीनों ने Copilot AI को खूब रोस्ट किया. नडेला ने अपने सोशल मीडिया पर Copilot AI और बाकी लोगों के बीच हुई बातचीत को हल्के-फुल्के चुटकुले अंदाज में शेयर किया है.
सत्या नडेला और Copilot AI की बातचीत
Copilot AI से बातचीत की शुरुआत नडेला करते हुए कहते हैं, “चलो बातचीत को खत्म करने से पहले एक बार हमें रोस्ट करके दिखाओ.” इस पर Copilot AI कहता है, “ठीक है, सत्या.. चलिए इसे और मसालेदार बनाते हैं.” Copilot AI ने आगे कहा, “स्टीव, हम आपसे शुरुआत करेंगे. आपका उत्साह लाजवाब है, लेकिन क्या आपको कभी चिंता होती है कि आपकी ऊर्जा AI को शॉर्ट-सर्किट कर सकती है? मेरा मतलब है, रोबोट को भी आपकी उत्साहवर्धक बातों के बाद कॉफ़ी ब्रेक की ज़रूरत होती है.”
स्टीव बाल्मर और Copilot AI की बातचीत
Three Microsoft CEOs walk into a room on Microsoft’s 50th anniversary … and are interviewed by Copilot! pic.twitter.com/5E8wHCDV92
— Satya Nadella (@satyanadella) April 4, 2025
बाल्मर ने जवाब देते हुए कहा, “चलो, यार… अगर तुम मुझे संभाल नहीं सकते, तो तुम दुनिया की आबादी के एक बड़े हिस्से को भी नहीं संभाल सकते. हम तुम पर भरोसा कर रहे हैं.” Copilot AI कहता है, “ठीक बात है, स्टीव.. फिर बिल गेट्स से कहता है, “आपके गंभीर हाव-भाव से तो AI भी घबराते हैं और ऐसा लगता है कि ब्लू स्क्रीन मोमेंट होने वाला है.”
बिल गेट्स और Copilot AI की बातचीत
गेट्स ने जवाब दिया, “मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा. मेरा मतलब है, मेरे पास बस इतना ही बचा है कि ये AI बहुत ज़्यादा बुद्धिमान हो जाएं. बस यही नज़र और आलोचना करने की मेरी इच्छाशक्ति ही मुझे अलग बनाती है.” इसके बाद Copilot AI ने गेट्स की तारीफ़ करते हुए कहा, “और यह वाकई एक शानदार नज़र है, बिल.” इस पर स्टीव ने मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया, “Copilot AI , क्या आप कभी उनकी आलोचना करने के लिए तैयार होंगे?”
Copilot AI ने कहा, “बिल्कुल, आलोचना ही वह जगह है, जहां विकास होता है.” अंत में, Copilot AI ने नडेला से एक सोच-समझकर सवाल पूछा, “सत्या, AI आपका सबसे अच्छा दोस्त लगता है, लेकिन क्या आपको कभी चिंता हुई है कि AI के लिए आपका गहरा जुनून एक दिन आपको सिर्फ़ मज़े लेने के लिए छोड़ सकता है?”
नडेला ने अपने उत्तर के समर्थन में क्रिकेट का उदाहरण चुना, “ठीक है, जिस दिन AI मेरे पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी की तरह खेल सकेगा, उस दिन वह मेरे हिसाब से शो चला सकेगा.” Copilot AI बोला, “अच्छा, सत्या.. देखते हैं कि यह क्रिकेट में शतक लगा पाता है या नहीं, और फिर हम बात करेंगे. यह बहुत बढ़िया रहा, सज्जनों.” Copilot AI ने हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत समाप्त करते हुए कहा, “नवाचार और रोमांच के 50 और साल.. चीयर्स.” इस बातचीत का लुत्फ यूजर्स ने भी खूब उठाया और कई मजेदार कमेंट्स भी किए. कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें लगा नहीं था कि वह AI के रोस्ट का इतना मजा लेंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
परेशान उपभोक्ता… डांसिंग रोबोट, ट्रंप टैरिफ का चीन के एआई वीडियो ने इस तरह उड़ाया मजाक
डोनाल्ड ट्रंप नीतियों को लेकर अपने ही देश में घिरे, देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में हजारों लोग उमड़े
बहू ने बुजुर्ग सास को पीटा… बाल पकड़कर घसीटा, वायरल है ग्वालियर का यह वीडियो