January 18, 2025
Anna Bhagya Scheme

Karnataka के मंदिरों में मोबाइल इस्तेमाल पर बैन, सरकार बोली-दूसरे भक्तों को होती है दिक्कत

कांग्रेस सरकार ने शासनादेश जारी कर कहा कि मंदिरों में मोबाइल के इस्तेमाल से दूसरे भक्तों को परेशानी होती।

Karnataka government ban use of mobile phones in all temples: कर्नाटक राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी मंदिरों में मोबाइल फोन इस्तेमाल पर बैन कर दिया है। सरकार ने हिंदू धार्मिक एवं चैरिटेबल विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों के लिए यह आदेश जारी किया है। सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

भक्तों को मोबाइल फोन के इस्तेमाल से होती परेशानी

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने शासनादेश जारी करते हुए कहा कि मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से दूसरे भक्तों और कर्मचारियों को परेशानी होती है। शासनादेश में यह कहा गया है कि मंदिर में प्रवेश करने के पहले सभी लोग अपने मोबाइल को बंद कर लें। सरकार के आदेशानुसार, भक्तों के साथ कर्मचारियों को भी मंदिरों के अंदर फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अगर वह फोन साथ रखता है तो उसे बंद रखना होगा।

तमिलनाडु में भी इसी तरह का नियम

तमिलनाडु में भी मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक है। राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार की तर्ज पर कर्नाटक में भी नियम लागू कर दिए हैं।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.