लूटपाट की नियत से बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट की थी और एक महिला के साथ गैंगरेप भी किया. इस मामले में पुलिस से शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में जाम गेट के पास 10 सितंबर की रात को एक सनसनीखेज घटना में दो ट्रेनी अफसर और उनकी महिला मित्रों पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया था. लूटपाट की नियत से बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट की थी और एक महिला के साथ गैंगरेप भी किया. इस मामले में पुलिस से शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गांव के सरपंच और आरोपियों के परिजनों की मदद से ही 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
महिला मित्रों के साथ घूमने गए हुए थे आर्मी अफसर
दोनों अफसर फिलहाल ट्रेनी हैं और आर्मी कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे हैं. मंगलवार रात को दोनों अपनी महिला मित्रों के साथ जाम गेट के पास छोटी जाम फायरिंग रेंज पर थे. अचानक ही आठ हथियारबंद बदमाशों ने, जो पिस्तौल, चाकू और डंडा से लैस थे उनकी कार को घेर लिया. इसके बाद बदमाशों ने पहले ट्रेनी अफसरों को बुरी तरह पटा और फिर उनके पैसे और कीमति सामान चुरा लिया.
फिरौती के लिए एक अफसर और महिला को बनाया बंधक
स्थिति उस वक्त अधिक बिगड़ गई जब बदमाशों ने एक अफसर और महिला को 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए बंधक बना लिया और दूसरे अफसर और महिला को पैसा लेने के लिए भेजा. हालांकि, घबराए हुए अफसर ने यूनिट पहुंच कर पुलिस को इसकी जानकारी की और तुरंत सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए.
मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद गिरफ्तार किए गए कुल आरोपियों की संख्या 6 हो गई है.
इन धाराओं के तहत मामला किया गया है दर्ज
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने कहा, “लूट, डकैती, बलात्कार और आर्म्स एक्ट से संबंधित (बीएनएस) धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.” अधिकारी ने कहा कि इसमें शामिल अन्य अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
US का स्वर्ण काल शुरू, किसी वजह से जिंदा हूं : ट्रंप ने शपथ लेते ही ‘अमेरिका फर्स्ट’ की बात कही
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेते ही दुनिया भर से मिलने लगे बंधाई संदेश, जानिए किसने क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता अमेरिका प्रथम, सीमा को सुरक्षित करने के लिए उठाएंगे साहसिक कदम: व्हाइट हाउस