Mumbai Election Result LIVE: कौन जीत रहा मुंबई, 36 सीटों का हर रुझान और नतीजा आपको मिलेगा यहां, वोटों की गिनती शुरू​

 Maharashtra Election Results 2024: इस बार के विधानसभा चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच मुंबई में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिली है.

महाराष्ट्र की चुनावी जंग इस बार रोचक है. राज्य की 288 में से मुंबई की 36 विधानसभा सीटों पर इस बार बेहद रोमांचक मुकाबला है. इन सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मायानगरी के लोगों ने बढ़ चढ़कर वोट दिया है और 2019 का रिकॉर्ड तोड़ा है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन वाली महायुति है तो दूसरी तरफ कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) की महाविकास अघाड़ी गठबंधन है. मुंबई की कुल 36 सीटों में पर इस बार 420 से ज्यादा भी उम्मीदवार मैदान में हैं. जानिए आखिर मुंबई में कौन जीत हार रहा है…

मुंबई की कौन सी सीट पर कौन सा गठबंधन है आगे-

सीटमहाविकास अघाड़ी महायुतिआगेधारावीज्योति गायकवाड़राजेश खंडारेसायन कोळीवाडागणेश कुमार यादवकैप्टन तमिल सेल्वनवडाला    श्रद्धा श्रीधर जाधव कालिदास  कोलंबकर     माहिम    महेश बलिराम सावंत    सदा सरवणकरवर्ली    आदित्य उद्धव ठाकरेमिलिंद मुरली देवड़ाशिवाडीअजय चौधरीबायकलामनोज पांडुरंग जमसुतकरयामिनी यशवंत जाधवमालाबार हिलभेरूलाल दयालाल चौधरीमंगल प्रभात लोढ़ामुंबादेवीअमीन अमीरअली पटेल शाइना एन.सीकोलाबाहीरा नवाजी देवासीराहुल सुरेश नार्वेकरबोरिवलीसंजय वामन भोसलेसंजय उपाध्यायदाहीसरविनोद घोसलकर    मनीषा अशोक चौधरीमगाथाने    उदेश शांताराम पाटेकरप्रकाश सुर्वेकांदिवली पूर्व  कालू बुधेलियाअतुल भातखलकरचारकोपयशवंत जयप्रकाश सिंहयोगेश सागरमलाड वेस्टअसलम शेखविनोद शेलारजोगेश्वरी पूर्वअनंत नरमनीषा वाईकरदिंडोशीगोरेगांवसमीर कमलाकर देसाईविद्या जय प्रकाश ठाकुरवर्सोवाहारून खानडॉ भारती लवेकरअंधेरी वेस्टअशोक भाऊ जाधवअमीत भास्कर सातम
अंधेरी ईस्टरुतुजा रमेश लटकेमुरजी पटेल
मुलुंडराकेश शंकर शेट्टीमिहिर कोटेचा
विकरोलीसुनील राजाराम राऊतसुवर्णा सहदेव करनजे
भांडुप वेस्ट    रमेश गजानन कोरगांवकरअशोक धर्मराज पाटिल

घाटकोपर वेस्टसंजय दत्तात्रेय भालेराव  राम चंद्र शिवाजी कदम  
घाटकोपर ईस्ट    जाधव राखी हरिश्चंद्रपराग किशोरचंद्र शाहमनखुर्द शिवाजीनगरअबू आसिम आज़मी (SP)नवाब मलिकअनुशक्ति नगरफहद अहमदसना मलिकचेंबुरप्रकाश फटरपेकरतुकाराम रामकृष्ण कठे
विलेपार्ले    संदीप राजू नाइकपराग मधुसूदन अलवाणीचांदिवली    आरिफ नसीम खानदिलीप भाऊसाहेब लांडेकुर्ला (एससी)प्रवीण मनीष मोरजकरमंगेश कुडालकरकलिना    संजय गोविंद पोटनिसअमरजीत अवधनारायण सिंह
बांद्रा ईस्ट        वरुण सतीश सरदेसाई    जीशान बाबा सिद्दीकी
बांद्रा वेस्ट    आसिफ अहमद जकारिया

आशीष शेलार

कांग्रेस ने 2019 में 30 सीटों पर उतार थे उम्मीदवार 

अगर बात 2019 में हुए चुनावों की करें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन इस बार जब वह महाविकास अघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है तो उसने मुंबई की कुल 36 सीटों में से महज 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी के दूसरे घटक दल यानी शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने कुल 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.  
 

 NDTV India – Latest