January 22, 2025
Myths Related To Anesthesia: क्या एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देने से महिलाओं को कई साल बाद भी रहता है बैक पेन? जानिए एनेस्थीसिया से जुड़े मिथकों की सच्चाई

Myths related to anesthesia: क्या एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देने से महिलाओं को कई साल बाद भी रहता है बैक पेन? जानिए एनेस्थीसिया से जुड़े मिथकों की सच्चाई​

कुछ लोग कहते हैं कि एनेस्थीसिया की दवा सांप के जहर से बनती है. इन सब बातों में कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं.

कुछ लोग कहते हैं कि एनेस्थीसिया की दवा सांप के जहर से बनती है. इन सब बातों में कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं.

Myths related to anesthesia: क्या आपने भी कई महिलाओं को यह कहते सुना कि सिजेरियन डिलीवरी के दौरान उन्हें एनेस्थीसिया देने के लिए इंजेक्शन इस्तेमाल किया गया था, जिसकी वजह से उन्हें आज भी बैक पेन होता है. तो वहीं कुछ लोग कहते हैं कि एनेस्थीसिया की दवा सांप के जहर से बनती है. इन सब बातों में कितनी सच्चाई है. ये जानने के लिए एनडीटीवी ने बात की डॉ दिवेश अरोड़ा (Divesh Arora) से जो फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल में एनेस्थीसिया एंड ओटी सर्विसेज के डायरेक्टर और हेड हैं.

डॉ दिवेश अरोड़ा ने कहा कि अगर आप प्रेग्नेंसी के मामलों में देखेंगे तो चाहे सिजेरियन हो या नॉर्मल, उनमें बैक पेन होना बहुत कॉमन होता है. प्रेगनेंसी के दौरान भी और उसके बाद भी बैक पेन रहता है. क्योंकि यूट्रस में बच्चा जैसे जैसे बड़ा होता है वो ज्यादा स्पेस ऑक्यूपाई करता जाता है. जिसकी वजह से स्पाइन पर प्रेशर आता है. प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं में हार्मोनल चेंज भी होते हैं जिसकी वजह से स्पाइन के जो लिगामेंट होते हैं वो रिलेक्स हो जाते है. ऐसे में बैक पेन होना कॉमन है.

क्या आपको पता है चेहरे पर हल्दी लगाने का सही तरीका, नहीं पता तो आज जान लें

उन्होंनें कहा कि सिजेरियन डिलीवरी (Cesarean delivery) करने के लिए महिलाओं को स्पाइनल एनेस्थीसिया दिया जाता हैं जिसके लिए 26 या 27 गेज की पतली नीडिल का इस्तेमाल किया जाता है. महिलाओं को लगता है बैक में जो नीडिल लगी थी उसकी वजह से दर्द हो रहा है, जबकि ऐसा नहीं है. हां कुछ मामलों में महिलाओं का वजन ज्यादा होता है तो नीडिल एक बार में नहीं लग पाती. जिससे लिगामेंट को थोड़ी इंजरी हो सकती है. उस वजह से भी बैक में दर्द हो सकता है. इंजेक्शन देते वक्त लिगामेंट में अगर कोई इंजरी हो गई है तो कुछ टाइम में वो हील भी हो जाती हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान और बाद में बैक पेन होता ही है. हमें समझना होगा कि ये एक फिजियोलॉजिकल प्रोसेस है इसलिए दर्द के लिए नीडिल को ब्लेम करना सही नहीं होगा.

इस वजह से दिया जाता है स्पाइनल एनेस्थीसिया

उन्होंने कहा कि सिजेरियन डिलीवरी के लिए स्पाइनल एनेस्थीसिया (Spinal anesthesia) देना सबसे सही होता है. क्योंकि दूसरे तरीकों में नवजात शिशु तक दवाइयां पहुंचने का खतरा रहता है. लेकिन कई बार लोग दूसरों के अनुभव सुनकर कहते हैं कि हमें स्पाइनल एनेस्थीसिया (Spinal anesthesia) मत दीजिए पूरा बेहोश कर दीजिए. तब उन्हें समझाना पड़ता है कि स्पाइनल एनेस्थीसिया ही उनके लिए सबसे सेफ है. लेकिन हमारा ह्यूमन माइंड (Human mind) नीडिल पर इतना पिन पॉइंट कर लेता है कि जीवन भर दर्द के लिए उसी को ब्लेम करता रहता है.

क्या एनेस्थीसिया की दवा सांप के जहर से बनती है?

डॉ. अरोड़ा ने कहा कि सांप के जहर से कई दवाइयां बनती हैं. लेकिन एनेस्थीसिया रिलेटेड ड्रग उससे नहीं बनती हैं. इसकी कुछ दवाइयां प्लांट से बनती हैं, कुछ सिंथेटिक होती हैं.

क्या एनेस्थीसिया लॉन्ग टर्म मेमोरी लॉस कर सकता है?

डॉ. अरोड़ा ने कहा कि यह एक तरह का मिथ है. एनेस्थीसिया एक रिवर्सेबल प्रोसेस है. अगर किसी मरीज को पहले से ही डिमेंशिया (Dementia) है, तो जनरल एनेस्थीसिया देने पर उसमें न्यूरो कॉग्निटिव डिसफंक्शन (Neuro Cognitive dysfunction) हो सकता है.

कोलेस्ट्रॉल हार्ट के लिए कितना खतरनाक है? खराब कोलेस्ट्रॉल क्यों बढ़ने लगता है? जानिए NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.