Nadaaniyan Review: जानें कैसी है सैफ अली खान के बेटे और श्रीदेवी की बेटी की नादानियां, पढ़ें मूवी रिव्यू
Nadaaniyan Review in Hindi: ओटीटी पर स्टार किड्स की बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं. पहले शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी की कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की आर्चीज नेटफ्लिक्स पर आई थी. फिर आमिर खान के बेटे जुनैद खान की महाराज आई. अब सैफ अली खान के बेटे और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की नादानियां रिलीज हो गई है. लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुपरस्टार के बच्चों की इन फिल्मों का सिलेक्शन करता कौन है. बनने के बाद क्या इनके स्टार पेरेंट्स इन फिल्मों को देखते नहीं है. आर्चीज, लवयापा और अब नादानियां देखकर तो यही कहा जा सकता है कि बॉलीवुड इस तरह की नादानी करना कब बंद करेगा.
नादानियां की कहानी इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की है. खुशी कपूर अमीर घर की है. इब्राहिम अली खान मिड्ल क्लास फैमिली से. खुशी कपूर किराये का बॉयफ्रेंड लेती है. फिर दोनों में प्यार होता है. फिर तकरार और फिर मिल जाते हैं. यही फिल्म की कहानी है. कुल मिलाकर इस फिल्म के जरिये दिखाया गया है कि अगर एक्टर स्टार किड हो तो उनके साथ फिल्म बनाते समय ज्यादा स्कोप होता नहीं है. ज्यादा से ज्यादा यही दिखाया जा सकता है कि अमीर बच्चे कैसे रहते हैं. उनके स्कूल कैसे होते हैं. बॉयफ्रेंड बनाना और सोशल मीडिया उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी समस्या है. मिड्ल क्लास फैमिली की मां अपने बेटे को मिलने पर आलू गोभी और कुछ ऊटपटांग सवाल पूछने लगती है, फिर वो चाहे जितनी पढ़ी लिखी हो. अमीर स्कूलों में स्टूडेंट फ्री में आईफोन बांटते हैं. कुल मिलाकर करण जौहर ऐसी दुनिया में ले जाते हैं, जिसका असल दुनिया से बहुत ज्यादा कोई सरोकार है नहीं.
खुशी कपूर की ये तीसरी फिल्म है, लेकिन ऐसा देखकर लगता है कि उन्हें एक्टिंग में अभी जीरो से शुरू करना है. उनकी डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन आउट हैं. नवाबों के खानदान के इब्राहिम अली खान के लिए मिड्ल क्लास दिखना और दर्शकों को वैसा फील कराना थोड़ा मुश्किल है. एक्टिंग में उन्हें भी काफी पसीना बहाने की जरूरत है. सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा, महिमा चौधरी और जुगल हंसराज भी इन स्टार बच्चों के साथ आकर एक्टिंग के लिए जूझते नजर आते हैं.
शौना गौतम ने डायरेक्शन के नाम पर कोई भी एफर्ट्स नहीं किए हैं. ना तो कहानी सॉलिड है और ना ही फिल्म में दिखाने को कुछ है. नकली सी भाषा. पैसे की रौनक. फेक मोहब्बत. सजे-धजे स्टार किड्स. इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की नादानियां को देखकर, इसे फिलहाल कोई रेटिंग देना नादानी ही होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
VIDEO: ऋषभ पंत की बहन की शादी में MS धोनी ने किया धमाकेदार डांस, सुरेश रैना ने लूट ली महफिल
होली पर ‘कलर बम’ ट्रेंड से बनाएं वायरल Reels, इस अनोखे ट्रेंड से मिनटों में वायरल होगा आपका VIDEO
इस कंपनी के HR मैनेजर ने 8 साल तक चलाया सैलरी स्कैम, 22 फर्जी कर्मचारियों के नाम पर ठगे लाखों