Ma Katyayani Puja: मां कात्यायनी को मान्यतानुसार रोग, भय, संताप और शोक दूर करने वाली देवी माना जाता है. यहां जानिए किस तरह मां कात्यायनी की पूजा की जा सकती है.
Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि का हर दिन नवदुर्गा के किसी ना किसी रूप को समर्पित होता है. इसी क्रम में नवरात्रि का छठा दिन मां दुर्गा के छठे रूप मां कात्यायनी को समर्पित है. मां कात्यायानी (Ma Katyayani) को रोग, शोक और संताप दूर करने वाली देवी माना जाता है. कहा जाता है कि पूरे मनोभाव से मां कात्यायनी का पूजन किया जाए तो जीवन से सभी दुखों का निवारण हो जाता है. यहां जानिए आज 8 अक्टूबर, मंगलवार नवरात्रि के छठे दिन किस तरह मां कात्यायनी की पूजा संपन्न की जा सकती है. जानिए मां कात्यायनी के प्रिय रंग, भोग और मंत्र के बारे में.
मां कात्यायनी की पूजा विधि | Ma Katyayani Puja Vidhi
मां कात्यायनी की पूजा करने के लिए सुबह के समय स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं. इसके बाद कलश की पूजा की जाती है और फिर मां कात्यायनी का पूजन किया जाता है. मां कात्यायनी के समक्ष दीप जलाया जाता है. मां को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित की जाती हैं और साथ ही माला, सिंदूर, कुमकुर, रोली और अक्षत समेत मिठाइयां, फल और शहद माता के समक्ष रखे जाते हैं. मां कात्यायनी की पूजा (Ma Katyayani Puja) में सिक्का रखा जाता है और मां कात्यायनी के मंत्र का जाप किया जाता है. इसके बाद आरती करके और भोग लगाकर पूजा का समापन होता है.
माना जाता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने पर वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है और जिन लोगों के विवाह में अड़चने आ रही हैं उनके विवाह के योग बन जाते हैं.
मां कात्यायनी का प्रिय रंग
मां कात्यायनी की पूजा में माता का प्रिय रंग (Favorite Color) लाल पहना जा सकता है. इस रंग को प्रेम, साहस और उत्साह का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं नवरात्रि के दौरान लाल रंग पहनना अत्यधिक शुभ होता है.
मां कात्यायनी का भोग
पूजा के दौरान मां कात्यायनी को शहद और मीठे पान का भोग लगाया जा सकता है. माना जाता है कि यह भोग माता का प्रिय होता है और इसे मां को अर्पित करना बेहद शुभ होता है.
मां कात्यायनी का मंत्र
”चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।
कात्यायनी शुभं दद्याद् देवी दानवघातिनी”॥
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव
‘यह कोई स्टंट नहीं है’, एक्टर राजपाल समेत 3 कलाकारों को पाकिस्तान से मिली धमकी; मामला दर्ज