झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि NDA में ऑल इज वेल है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो गई है. बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. वहीं, चिराग पासवान ने झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे नाराजगी की खबरों को नकारा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में 1 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि NDA में ऑल इज वेल है. जितनी सीटों की उम्मीद थी. उतनी ही मिली है. चिराग पासवान ने नाराजगी की खबरों को नकारा है.
वहीं, बिहार जहरीली शराब त्रासदी पर एलजेपी(R) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
चिराग पासवान ने कहा, ‘यह बहुत दुखद है कि अवैध शराब के सेवन के कारण कई लोगों की मौत हो गई. घटना की जांच की जा रही है और कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. यह हमारी सरकार की गंभीरता को दर्शाता है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बिहार जहरीली शराब से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. 28 मृतक सीवान के हैं. वहीं, 5 सारण के हैं. शराबबंदी वाले राज्य में शराब पीने से हुई मौत पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार सरकार द्वारा शराब कानून पर सवाल उठाए हैं.
कौशल किशोर पाठक के इनपुट के साथ
NDTV India – Latest
More Stories
ग्लोबल ट्रेड वार के बीच यूबीएस ने भारत को किया अपग्रेड
चीन, कनाडा सहित जी 20 के राजनयिकों के साथ भारत सरकार ने की बैठक, राष्ट्रपति से मिले अमित शाह और जयशंकर
इनसाइड स्टोरी : क्यों तैनात नहीं थे सुरक्षा बल, टूर ऑपरेटर्स का क्या रहा रोल, सर्वदलीय बैठक में पहलगाम अटैक पर कई बड़े खुलासे