NDTV पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में BJP गठबंधन की सरकार, झारखंड में हेमंत सोरेन की विदाई, देखिए सभी EXIT POLLS के नतीजे​

 NDTV के पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति की सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं. महायुति को 153 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले महा विकास अघाड़ी को 124 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, झारखंड में भी BJP के गठबंधन वाले NDA की सरकार बनने के आसार हैं. NDA को 81 में से 46 सीटें मिल सकती हैं.

महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड की 81 सीटों (दो फेज) में वोटिंग पूरी हो चुकी है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. लेकिन उससे पहले तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने हैं. महाराष्ट्र में अब तक के 8 एग्जिट पोल आए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में BJP के गठबंधन वाले महायुति की सरकार बनने की उम्मीद जताई गई है. सिर्फ एक एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में MVA को बहुमत मिलता दिखाया गया है. दूसरी ओर झारखंड के लिए 5 एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. इनमें 4 में NDA गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. झारखंड के लिए सिर्फ एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में INDIA को बहुमत मिलता दिखाया है.

NDTV अपने पोल ऑफ पोल्स में आपके लिए सभी एग्जिट पोल का निचोड़ लेकर आया है:-

महाराष्ट्र के एग्जिट पोल के नतीजे:-
-महाराष्ट्र में मैट्रिज ने BJP+ के लिए 150 से 170 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. जबकि कांग्रेस+ के लिए 110-130 सीटें जीतने का प्रीडिक्शन है. राज्य में कुल 288 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 145 है. मैट्रिज ने अपने एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में 8 से 10 सीटें अन्य पार्टियों के खाते में जाने का अनुमान लगाया है. 

न्यूज 24-चाणक्य ने महाराष्ट्र के लिए अपने एग्जिट पोल में महायुति के लिए 152-160 सीटों का अनुमान जताया है. जबकि महा विकास अघाड़ी के लिए 130-138 सीटों का प्रीडिक्शन है. 6 से 8 सीटें छोटी पार्टियों और निर्दलीय के खाते में जा सकती हैं.

P-मार्क महाराष्ट्र के लिए अपने एग्जिट पोल में महायुति को 137-157 सीटें दे रहा है. MVA के लिए 126-146 सीटों का अनुमान है.

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में MVA को बहुमत मिलता दिखाया गया है. एग्जिट पोल में महाविकास अघाड़ी को 135 से 150 सीटों का अनुमान जताया गया है. इसी एग्जिट पोल में NDA यानी महायुति के लिए 125 स 140 सीटों का अनुमान है.

लोकशाही-मराठी रूद्र के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को 128 से 142 सीटें मिलता दिखाया गया है. जबकि MVA के लिए 125 से 140 सीटों का अनुमान है. 18 से 23 सीटें अन्य के हिस्से जा सकती हैं.

पोल डायरी ने अपने एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में BJP+ को 122-186 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. जबकि कांग्रेस + को 69-89 सीटों का अनुमान है.

इलेक्टोरल एज के एग्जिट पोल में महायुति के लिए 118 सीटों का अनुमान है. जबकि महा विकास अघाड़ी को 150 सीटें मिलती दिख रही हैं.

रिपब्लिक के एग्जिट पोल में महाविकास अघाड़ी के लिए 126 से 146 सीटों का अनुमान है. वहीं, महायुति को 137 से 157 सीटें मिलने का अनुमान है.

NDTV के पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति की सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं. महायुति को 153 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले महा विकास अघाड़ी को 124 सीटें मिलने का अनुमान है. 11 सीटें छोटी पार्टियों और निर्दलियों के खाते में जा सकती हैं.

झारखंड के एग्जिट पोल के नतीजे:-
– झारखंड के लिए अभी तक सिर्फ एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में INDIA को बहुमत मिलता दिखाया है. एग्जिट पोल में INDIA के लिए 53 सीटों का अनुमान है. जबकि NDA के लिए 25 सीटों का अनुमान जताया गया है. 

-झारखंड के लिए Times Now-JVC के एग्जिट पोल में NDA को 40-44 सीटें मिलने का पूर्वानुमान है. INDIA के लिए 30 से 40 सीटों का अनुमान जताया गया है. 1-1 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.

-झारखंड के लिए चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में NDA के लिए 45 से 50 सीटों का प्रीडिक्शन है. INDIA के लिए 35 से 38 सीटों का अनुमान है. 3 से 5 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. राज्य में कुल 81 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है.

-झारखंड के लिए पीपुल पल्स के एग्जिट पोल में NDA को 44-53 सीटें मिलने का प्रीडिक्शन है. जबकि INDIA के  लिए 25 से 37 सीटों का अनुमान लगाया गया है. महाराष्ट्र के लिए पीपुल पल्स के एग्जिट पोल में महायुति को 175 से 195 सीटें जीतने का अनुमान जताया है. वहीं, MVA को 82-112 सीटों का अनुमान है.

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में झारखंड में NDA के लिए 37-40 सीटों का अनुमान है. एग्जिट पोल में INDIA को 36-39 सीटों का अनुमान जताया गया है. 

NDTV के पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, झारखंड में BJP के गठबंधन वाले NDA की सरकार बनने के आसार हैं. NDA को 81 में से 46 सीटें मिल सकती हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है. जबकि INDIA 32 के आसपास सीटें जीत सकती हैं. 3 सीटों पर निर्दलीय जीतकर आ सकते हैं.

 NDTV India – Latest