April 8, 2025

NDTV इंडिया पर खास शो- दो दूनी चार, आपके शहर से ग्राउंड रिपोर्ट का अनूठा प्रयोग​

NDTV इंडिया पर आज से आप ग्राउंड रिपोर्ट का एक अनूठा प्रयोग देख रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, पटना और लखनऊ से देश-प्रदेश की सबसे बड़ी खबर का हर ऐंगल समझाने आ गया है 'दो दूनी चार'.

NDTV इंडिया पर आज से आप ग्राउंड रिपोर्ट का एक अनूठा प्रयोग देख रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, पटना और लखनऊ से देश-प्रदेश की सबसे बड़ी खबर का हर ऐंगल समझाने आ गया है ‘दो दूनी चार’.

जिसकी खबर, वही एंकर, एक साथ 4 धुरंधर
खबर समझिए, खबर के मायने समझिए
ग्राउंड रिपोर्टिंग का सबसे नया प्रयोग
दिल्ली के दिल का हाल, मुंबई के ‘मन की बात’
लखनऊ की ‘धड़कन’, पटना की ‘सियासी उलझन’
तो रिमोट उठाइए, रहिए तैयार
आज से दोपहर 2 बजे देखिए ‘दो दूनी चार

तो NDTV इंडिया पर आ गया है एक खास शो. आपके शहर से आपके सूबे की सबसे चर्चित खबर पर खुलकर बात होगी. ग्राउंड रिपोर्ट का यह अनूठा प्रयोग है. दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी और बिहार, से हमारे रिपोर्टर आपको दिन की सबसे चर्चित खबर का हर ऐंगल समझाएंगे. एक्सपर्ट्स आपको उसकी अंदर की बात बताएंगे. आप सोमवार से रविवार, रोज दोपहर 2 बजे से एक घंटे का यह खास शो ‘2 दूनी 4’ देख पाएंगे. तो पहली किस्त में आज दोपहर हाजिर है…

लखनऊ से
बुआ के घर पर क्यों लगी ‘बबुआ’ की नजर?
अखिलेश यादव का मिशन आंबेडकर क्या है? कमजोर हो रही बीएसपी के वोट को अपने पाले में करने के लिए कैसे होड़ मची है!
अखिलेश यादव का ‘PDA पार्ट 2’ है क्या? योगी को यह कितनी टेंशन देगा?

पटना से
बार बार राहुल क्यों बिहार? बेगूसराय में राहुल का ‘सफेद टी शर्ट’ कोड क्या है? क्या हासिल करने आए हैं राहुल गांधी?

दिल्ली से
BJP का अगला अध्यक्ष कौन होगा? महीने के अंत तक BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है.

मुंबई से
राज ठाकरे को फिर मराठीवाद की ओर क्यों लौटना पड़ा?

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.