Raghav Chadha : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बारे में बात करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि चुनावों में हार-जीत लगी रहती है. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण दिया, जिन्होंने एक बार चुनाव हारने पर कहा था कि ना हार में ना जीत में किंचित नहीं भयभीत में कर्तव्य पथ पर जो मिला यह भी सही वो भी सही.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है, जबकि आम आदमी पार्टी को भारी हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी के बड़े नेताओं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा ने एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में कहा कि पार्टी दिल्ली की हार से बहुत कुछ सीख रही है और आत्म-मंथन और चिंतन कर रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि वे चुनाव के नतीजे वाले दिन अरविंद केजरीवाल के घर में उनके साथ मौजूद थे. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के अंदर आत्ममंथन और चिंतन का काम जारी है.
राघव चड्ढा ने कहा कि मैंने दिल्ली और पंजाब में पार्टी के लिए प्रचार किया था. कुछ लोगों ने कहा कि मैं चुनाव वाले दिन और नतीजे वाले दिन गायब था. लेकिन यह सच नहीं है. मैं अरविंद केजरीवाल जी के घर में उनके साथ मौजूद था. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के अंदर आत्ममंथन और चिंतन का काम जारी है. हमें पता है कि हमने दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त देखी है, और हम इसके कारणों का विश्लेषण कर रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बारे में बात करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि चुनावों में हार-जीत लगी रहती है. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण दिया, जिन्होंने एक बार चुनाव हारने पर कहा था कि ना हार में ना जीत में किंचित नहीं भयभीत में कर्तव्य पथ पर जो मिला यह भी सही वो भी सही.
राघव चड्ढा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी एक यात्रा पर निकली है. देश के लिए देश की सेवा करने के लिए लोगों की जिंदगी बेहतर करने के लिए. उन्होंने स्वीकार किया कि कभी-कभार हार हाथ लगती है. कभी-कभार जीत हाथ लगती है. लेकिन अगर कुछ कमियां रही हैं तो उन्हें सुधारने का प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमारी पॉलिटिक्स में जरूरी सुधार लाने की आवश्यकता है और हम इसका मंथन करेंगे. अब पंजाब में हमारी पूर्ण बहुमत वाली सरकार है और हम लगातार काम कर रहे हैं.
NDTV India – Latest