NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी में ट्रांसपिरेंसी का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, जिसके चलते नीट पीजी पास कर चुके उम्मीदवार काफी समय से काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार कर रहे है. फोरडा के अनुसार नीट पीजी 2024 काउंसलिंग 11 नवंबर से शुरू होने जा रही है.
NEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी 2024 की काउंसलिंग अगले महीने यानी 11 नवंबर से शुरू होगी. फोरडा यानी फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के अनुसार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) के लिए काउंसलिंग 11 नवंबर 2024 से शुरू होगी. फोरडा के अध्यक्ष ने हाल ही में कहा कि अधिकारी सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई का इंतजार नहीं कर रहे हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) जल्द ही नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी करेगी.हालांकि नीट पीजी सुनवाई की अगली तारीख अभी जारी नहीं की गई है, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी की अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी.
JEE Main 2025 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 22 जनवरी से परीक्षा शुरू, ऐसे करें Apply
नीट पीजी के चार राउंड
नीट पीजी 2024 काउंसलिंग डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB) और पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम में ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. इस बार नीट पीजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया चार चरणों में होने की उम्मीद है- राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और AIQ स्ट्रे वैकेंसी राउंड.
JEE Main 2025 के क्या दोनों सत्र में भाग लिया जा सकता है या फिर केवल एक में? क्या है यह कंफ्यूजन
पांच राज्यों में काउंसलिंग पर रोक
एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो गई है, लेकिन चॉइस फिलिंग, एडिटिंग, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग की तारीखों का इंतजार है. वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा और झारखंड जैसे राज्यों में नीट पीजी 2024 काउंसलिंग शुरू कर दी हैं. हालांकि, तमिलनाडु और राजस्थान समेत पांच राज्यों में काउंसलिंग प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के लंबित फैसले के कारण अस्थायी रूप से रोक दी गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के हमलावर के पिता ने बांग्लादेश में दिखाया गजब ‘सियासी रंग’, बेटे को छोड़ो वरना…
Sky Force Movie Review Live Updates: जानें कैसी है अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, पढ़ें रिव्यू
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग