NEET 2025 Exam: एनटीए ने इस साल नीट परीक्षा में कई तरह के बदलाव किए हैं. इस बार न सिर्फ परीक्षा केंद्र के समय में बदलाव किया गया है, बल्कि टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी के साथ नीट यूजी में नो ऑप्शनल क्यूश्चन रूल भी लाया गया है.
NEET UG 2025 Exam Pattern Changes: देश में मेडिकल की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा नीट (NEET 2025) के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिना देरी किए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. इस साल नीट परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाएगा. ऐसे में यह बात उन स्टूडेंट के लिए जानना बेहद जरूरी है जो पहली बार मेडिकल की इस प्रवेश परीक्षा यानी नीट में भाग ले रहे हैं. इस साल एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 ( NEET UG 2025) एग्जाम पैटर्न में कई तरह के बदलाव किए हैं. ये बदलाव नीट टाई ब्रेकिंग नियमों, एग्जाम सेंटर टाइमिंग के साथ-साथ नो ऑप्शनल क्यूश्चन में किए गए हैं. यही नहीं इस बार नीट यूजी 2025 आवेदन प्रक्रिया में भी कुछ बदलाव किए हैं.NEET 2025 Registration :डायरेक्ट लिंक
नीट टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी चेंज (Changes in Tie-Breaking Policy)
इस साल नीट यूजी टाई-ब्रेकिंग पोलिसी में भी बदलाव किया गया है. अब नीट परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के बीच टाई होने की स्थिति में, एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति द्वारा “रेंडम प्रोसेस (Random Process)” का उपयोग करके इसे हल किया जाएगा.
नो ऑप्शनल क्यूश्चन (No Optional Questions)
अब से नीट यूजी में कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगी. नीट यूजी 2025 क्यूश्चन पेपर में तीन सेक्शन से प्रश्न होते हैं. ये प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से होते हैं. नीट परीक्षा में कुल 180 प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय मिलेगा. नीट परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए होगी.
नीट एग्जाम सेंटर टाइमिंग रीवाइज्ड (Revised Exam Centre Timings)
एनटीए ने इस बार से नीट परीक्षा केंद्र के समय में बदलाव किया है. नीट यूजी 2025 परीक्षा केंद्र अब परीक्षा से तीन घंटे पहले, सुबह 11 बजे खुलेंगे, जबकि पिछले वर्षों में यह समय दो घंटे था.
परीक्षा शहरों की संख्या घटाई (Reduction in Exam Cities)
एनटीए ने इस बार से नीट यूजी परीक्षा शहरों की संख्या घटा दी है. नीट यूजी परीक्षा शहर की संख्या देश में घटाई गई है, विदेश में नहीं. इसका मतलब है कि इस साल नीट यूजी 2025 परीक्षा भारत के 552 शहरों में आयोजित की जाएगी, जो पिछले साल से पांच कम है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय परीक्षा शहरों की संख्या 14 ही रहेगी.
NDTV India – Latest
More Stories
‘हम बेहतर टीम से हारे’, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर
सीता माता का भव्य मंदिर बनेगा, जो दुनिया को नारी शक्ति का संदेश देगा : अमित शाह
हार में भी.. जीत में भी,जीत के बाद विराट ने अनुष्का को लगाया गले, Social Media पर वायरल हुआ क्यूट मोमेंट