January 22, 2025
New Year 2025: न्यू ईयर पार्टी में आप पर खूब जंचेंगे एक्ट्रेसेस के ये स्टाइलिश लुक्स, ले लीजिए आइडिया 

New Year 2025: न्यू ईयर पार्टी में आप पर खूब जंचेंगे एक्ट्रेसेस के ये स्टाइलिश लुक्स, ले लीजिए आइडिया ​

New Year Looks: आप भी नए साल की पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो यहां दिए सेलेब्रिटी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. सभी करते रह जाएंगे आपकी तारीफ.

New Year Looks: आप भी नए साल की पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो यहां दिए सेलेब्रिटी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. सभी करते रह जाएंगे आपकी तारीफ.

New Year 2025: न्यू ईयर पर पार्टी करने का अपना ही एक अलग मजा होता है. उससे भी ज्यादा अच्छा लगता है पार्टी में तैयार होकर जाना. सभी चाहते हैं कि न्यू ईयर की पार्टी (New Year Party) में अपना बेस्ट दिखें. लेकिन, लड़कियों को कई बार अपना आउटफिट चुनने में दिक्कत होती है. कैसी ड्रेस चुननी है, फैशनेबल लगेंगे या नहीं और लुक को स्टाइल कैसे करें यह समझना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सेलेब्स से लुक्स का आइडिया लिया जा सकता है. इससे आपको अपने आउटफिट्स और मेकअप के साथ-साथ एक्सेसरीज सेलेक्ट करने में मदद मिलेगी.

Christmas 2024: सेलेब्स के ये रेड लुक्स क्रिस्मस के लिए हैं परफेक्ट, अपने आउटफिट को इस तरह करें स्टाइल

सेलेब्रिटी इंस्पायर्ड न्यू ईयर पार्टी लुक्स | Celebrity Inspired New Year Party Looks

अगर आप न्यू ईयर की पार्टी में कुछ कैजुअल पहनकर जाना चाहती हैं तो अनन्या पांडे के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. अनन्या इस लुक में लोंग स्लीव्ड वाला ओवरसाइज्ड स्वेटर पहने नजर आ रही हैं जिसके साथ अनन्या ने वाइट-ब्लू स्ट्रिप्स वाली शर्ट स्टाइल की है. इस आउटफिट के साथ अनन्या ने बेज स्कर्ट पहनी है. साथ ही, अपने लुक को पूरा करने के लिए अनन्या ने ब्लैक लोफर्स पहने हैं और स्लीक बन के साथ नेचुरल मेकअप किया है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का यह ब्लैक को-ओर्ड सेट भी पार्टी के लिए परफेक्ट है. आलिया इस लुक में कॉर्सेट को ट्राउजर्स के साथ स्टाइल करती दिख रही हैं. इस कॉर्सेट के दोनों तरफ टाई अप डिटेल्स हैं. इस कॉर्सेट के अंदर चीता पैटर्न की ब्रालेट पूरे लुक को कंप्लीट कर रही है. आलिया ने अपने इस आउटफिट को स्टाइल करते हुए साथ में डेंटी जूलरी पहनी है और शिम्मरी मेकअप किया है.

सुहाना खान का यह लेटेस्ट लुक भी किसी से कम नहीं है. इसमें सुहाना ब्लैक जैकेट, ब्लैक स्कर्ट और वाइट टॉप में नजर आ रही हैं. सुहाना ने सिल्वर जूलरी के साथ इस लुक को स्टाइल किया है. अपने मेकअप को सुहाना ने शिम्मरी रखा है और न्यूड लिप लुक के साथ बालों को खुला और स्ट्रेट रखा है. इस सीक्विन वर्क वाले आउटफिट के साथ सुहाना की स्टेटमेंट रिंग्स देखते ही बनती हैं.

न्यू ईयर ईव पर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की तरह ही ब्लैक गाउन पहना जा सकता है. न्यू ईयर डिनर वगैरह पर जाने के लिए भी यह लुक अच्छा है. स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली इस स्ट्रैपलेस ड्रेस पर फ्लोरल डिजाइन बना है. श्रद्धा ने इयरिंग्स के अलावा कोई और जूलरी इस ड्रेस के साथ स्टाइल नहीं की है. वहीं, लुक को पूरा करने के लिए श्रद्धा ने सॉफ्ट पिंक मेकअप किया है.

बार्बी लुक का लड़कियों के बीच अलग ही क्रेज है. ऐसे में आप भी सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तरह पिंक ड्रेस पहन सकती हैं. सारा ने इस पिंक ड्रेस के साथ पिंक हील्स कैरी की हैं. इस स्ट्रैपलेस ड्रेस पर बो लगा है जोकि इसकी हाइलाइट भी है. पिंक ग्लैम मेकअप के साथ सारा ने अपने इस बार्बी लुक को कंप्लीट किया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.