January 23, 2025
Nta Exam Calendar 2025: साल 2025 के लिए एनटीए का कैलेंडर, Jee, Neet, Cuet सहित अन्य परीक्षाओं की डेट पर लेटेस्ट अपडेट 

NTA Exam Calendar 2025: साल 2025 के लिए एनटीए का कैलेंडर, JEE, NEET, CUET सहित अन्य परीक्षाओं की डेट पर लेटेस्ट अपडेट ​

NTA Exam Calendar 2025: पिछले साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एनटीए एग्जाम कैलेंडर सितंबर महीने में जारी कर दिया था, लेकिन अब तक आगामी वर्ष के कैलेंडर का कोई अता-पता नहीं है. वहीं जेईई मेन परीक्षा का आयोजन जनवरी में होना है, ऐसे में...

NTA Exam Calendar 2025: पिछले साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एनटीए एग्जाम कैलेंडर सितंबर महीने में जारी कर दिया था, लेकिन अब तक आगामी वर्ष के कैलेंडर का कोई अता-पता नहीं है. वहीं जेईई मेन परीक्षा का आयोजन जनवरी में होना है, ऐसे में…

NTA Exam Calendar 2025:एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीयूईटी सहित कई दूसरी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करता है. इस साल की जेईई मेन 2024, नीट 2024, सीयूईटी 2024 परीक्षाएं हो चुकी हैं और रिजल्ट भी जारी कर दिया गया और एडमिशन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी कर ली गई है. वहीं देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन 2025 का पहला सत्र जनवरी में होना है, ऐसे में जेईई, नीट की परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट को एनटीए के आगामी कैलेंडर का इंतजार है. एनटीए जल्द ही 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रमुख राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा. पिछले साल, 2024 की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा 19 सितंबर को की गई थी.

UGC NET 2024 रिजल्ट में देरी ने, स्टूडेंट की चिंता बढ़ाई, सोशल मीडिया पर छलका दर्द, कहा…मेरे सपने और मेहनत दांव पर

पिछले साल के रुझानों के अनुसार एनटीए परीक्षा कैलेंडर 2025 में जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन-मेन (JEE Main 2025) के सत्र 1 और 2), नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट-यूजी (NEET UG 2025), कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – यूजी (CUET UG 2025) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग – राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2025) जैसी प्रमुख परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथियां और मोड की जानकारी के शामिल होने की उम्मीद है. कैलेंडर जारी होने के बाद उम्मीदवार एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2025 को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे.

जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीए द्वारा नवंबर 2024 में जेईई मेन 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कि जेईई मेन (IIT JEE) देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्टित परीक्षा है. यह परीक्षा आईआईटी का एंट्री गेट है. पीसीएम ग्रुप से 12वीं की परीक्षा पास करने वाले या कर चुके स्टूडेंट जेईई मेन परीक्षा में भाग लेते हैं. यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाती है. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में होती है, वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाता है.

CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2025 का पीडीएफ और सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल बोर्ड की साइट से डाउनलोड होंगे

नीट 2025 की परीक्षा (NEET 2025)

नीट यानी नेशनल एलिजिबिटी कम एंट्रेस टेस्ट-यूजी (NEET 2025) का आयोजन हर साल एनटीए अप्रैल-मई महीने में करता है. इस साल 4 जून को नीट का रिजल्ट जारी किया गया था. लेकिन पेपर लीक विवादों के चलते नीट री-टेस्ट हुआ और इसके बाद रिजल्ट जारी किए हैं. यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सहित मेडिकल विषयों के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में हर साल 20 लाख से अदिक बच्चे भाग लेते हैं.

IGNOU July Admission 2024: इग्नू ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सों के लिए आवेदन करनी की अंतिम तिथि आज, डायरेक्ट लिंक देखें

सीयूईटी की परीक्षा (CUET UG 2025)

वहीं सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-यूजी 2024 (CUET 2025) का आयोजन एनटीए पिछले दो साल से कर रहा है. पहले यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती थी, लेकिन इस बार एजेंसी ने हाइब्रिड में इस परीक्षा का आयोजन किया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.