O Rangeele पर मां-बेटे की जुगलबंदी ने जीता दिल, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो​

 बंगाल के इस मां-बेटे की जोड़ी ने क्लासिक बॉलीवुड सॉन्ग O Rangeele को अपने अंदाज में गाकर और बीटबॉक्सिंग का ट्विस्ट देकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

Mom-Son Musical Jugalbandi: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो लोगों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं. हाल ही में बंगाल के एक मां-बेटे की जोड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक क्लासिक बॉलीवुड गाने O Rangeele को अपने अनोखे अंदाज में पेश कर रहे हैं. इस वीडियो में खास बात यह है कि बेटे ने बीटबॉक्सिंग की शानदार परफॉर्मेंस दी है, जबकि मां ने अपनी सुरीली आवाज से समा बांध दिया.

मां-बेटे की ‘O Rangeele’ पर गजब की परफॉर्मेंस (mother son duo)

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मां-बेटे की यह जोड़ी बड़ी ही सहजता से गाने को परफॉर्म कर रही है. मां ने ‘तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया’ गाने को अपनी मधुर आवाज में गाया, वहीं बेटे ने अपनी शानदार बीटबॉक्सिंग स्किल्स से इसमें एक अनोखा ट्विस्ट जोड़ा. दोनों की यह जुगलबंदी इतनी जबरदस्त थी कि लोगों ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.  

यहां देखें वीडियो

लोगों की प्रतिक्रियाएं (mother son duo singing beatboxing video)

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि, यह मां-बेटे की जोड़ी बहुत ही टैलेंटेड है और उनकी परफॉर्मेंस दिल छू लेने वाली है. कुछ यूजर्स ने इसे ‘परफेक्ट फैमिली म्यूजिक मोमेंट’ बताया, तो कुछ ने कहा कि इस तरह की जुगलबंदी इंटरनेट पर बहुत कम देखने को मिलती है.  

मां-बेटे की संगीत जुगलबंदी ने इंटरनेट पर मचाया धमाल (mother son duo Tune O Rangeele beatboxin)

यह वीडियो न केवल एक मनोरंजक कंटेंट है बल्कि यह भी दर्शाता है कि संगीत किसी भी उम्र की सीमा को पार कर सकता है. मां और बेटे की यह शानदार जुगलबंदी उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो संगीत को एक नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं.  

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

 NDTV India – Latest 

Related Post