January 24, 2025
October Festivals: नवरात्रि, दशहरा और दीवाली तक कई बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं अक्टूबर में, यहां देखें पूरी लिस्ट

October Festivals: नवरात्रि, दशहरा और दीवाली तक कई बड़े व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं अक्टूबर में, यहां देखें पूरी लिस्ट​

October Vrat Tyohar List: अक्टूबर के महीने में साल के कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. यहां जानिए नवरात्रि से लेकर छोटी दीवाली तक की सही तिथि.

October Vrat Tyohar List: अक्टूबर के महीने में साल के कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. यहां जानिए नवरात्रि से लेकर छोटी दीवाली तक की सही तिथि.

October Festivals: अक्टूबर का महीना इस साल व्रत और त्योहारों से भरा हुआ रहने वाला है. इस साल अक्टूबर में नवरात्रि से लेकर दशहरा (Dussehra) और नरक चतुर्दशी तक पड़ रहे हैं. अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही सर्व पितृ पक्ष का समापन होने वाला है. अमावस्या के अगले दिन से ही शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है. यह महीने त्योहार से शुरू होकर त्योहार पर ही खत्म होने वाला है. इस चलते धार्मिक दृष्टि से यह महीना बेहद खास माना जा रहा है. यहां जानिए अक्टूबर के महीने में किस दिन कौनसा व्रत (Vrat) या त्योहार पड़ने वाला है. इस लिस्ट में एकादशी और प्रदोष व्रत की तिथि भी शामिल है.

किस दिन रखा जाएगा सितंबर का आखिरी प्रदोष व्रत, जानिए किस तरह किया जा सकता है महादेव का पूजन

अक्टूबर में व्रत और त्योहार की लिस्ट | October Vrat Tyohar List

1 अक्टूबर, मंगलवार – चतुर्दशी श्राद्ध
2 अक्टूबर, बुधवार – आश्विन अमावस्या या सर्वपितृ अमावस्या
3 अक्टूबर, गुरुवार – शारदीय नवरात्रि का प्रथम दिन, मां शैलपुत्री की पूजा और व्रत
6 अक्टूबर, शनिवार – विनायक चतुर्थी
8 अक्टूबर, मंगलवार – स्कंद षष्ठी
9 अक्टूबर, बुधवार – कल्परम्भ
10 अक्टूबर, गुरुवार – नवपत्रिका पूजा, सरस्वती पूजा
11 अक्टूबर, शुक्रवार – महानवमी, दुर्गा महाष्टमी पूजा, संधि पूजा
12 अक्टूबर, शनिवार – विजयदशमी, दशहरा, शरद नवरात्रि का पारण, दुर्गा विसर्जन
13 अक्टूबर, रविवार – पापांकुशा एकादशी
15 अक्टूबर, मंगलवार – प्रदोष व्रत
16 अक्टूबर, बुधवार – कोजागर पूजा, शरद पूर्णिमा
17 अक्टूबर, गुरुवार – मीराबाई जयंती, तुला संक्राति, आश्विन पूर्णिमा व्रत
18 अक्टूबर, शुक्रवार – कार्तिक मास आरंभ
20 अक्टूबर, रविवार – अहोई अष्टमी, राजा कुंड स्नान, संकष्टी चतुर्थी
29 अक्टूबर, मंगलवार – धनतेरस, यम दीपम, प्रदोष व्रत
30 अक्टूबर, बुधवार – मासिक शिवरात्रि, काली चौदस, हनुमान पूजा
31 अक्टूबर, गुरुवार – नरक चतुर्दशी, छोटी दीवाली

अक्टूबर के महीने में ही इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण और आखिरी चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. 2 अक्टूबर के दिन सूर्य ग्रहण लगने वाला है और 17 अक्टूबर की रात चंद्र ग्रहण लगने की संभावना बन रही है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.