OMG:सिर पर हेलमेट की बजाए कंधे पर तोता बैठाकर दौड़ाई स्कूटी, देख लोग बोले- पापा की परी का चालान काटो​

 Parrot On Bike: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाती नजर आ रही है, जिसके कंधे पर एक रंग-बिरंगा तोता बैठा दिखाई दे रहा है.

Woman Rides Helmetless With Parrot: अपनी टेक इंडस्ट्री के लिए बेंगलुरु जितना मशहूर है, उतना ही यह शहर ट्रैफिक से जुड़ी अनोखे मामलों के चक्कर में भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है. एक बार फिर इंटरनेट पर बेंगलुरु की अतरंगी ट्रैफिक लाइफ का ताज़ा उदाहरण देखने को मिल रहा है, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाती नजर आ रही है, जिसके कंधे पर एक रंग-बिरंगा तोता बैठा दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर कुछ यूजर्स हैरानी जता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Never a dull moment in Bangalore pic.twitter.com/IzUr5nRaP8

— Rahul Jadhav (@iRahulJadhav) February 28, 2025

नेटिज़न्स के मज़ेदार रिएक्शन (Bengaluru Traffic Viral Video)

X (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @iRahulJadhav नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है ‘बेंगलुरु में कभी बोरियत नहीं होती.’ महज 6 सेकंड के इस वीडियो के पोस्ट होते ही यूजर्स के मज़ेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई. इस वीडियो को अब तक एक हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, यह तो पीक बेंगलुरु मोमेंट है. दूसरे ने लिखा, यहां ट्रैफिक इतना अजीब है कि परिंदे भी इसमें शामिल हो गए. जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया, वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर नाराजगी भी जताई. कई लोगों ने तो बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए इस लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है.  

?? pic.twitter.com/CJOnSBwG93

— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 26, 2025

पहले भी वायरल हो चुका है ऐसा ही एक वीडियो (Bengaluru Viral Video)

ये कोई पहली बार नहीं है जब बेंगलुरु में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का ऐसा मामला सामने आया हो. इससे पहले भी ऐसे कई अजीबोगरीब वीडियो सामने आते रहे हैं. कुछ समय पहले वायरल एक वीडियो में हेलमेट-रहित बाइक सवार के पीछे बैठी महिला आम तरीके से बैठने के बजाय सामने की ओर मुंह किए बैठी थी. यह वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हुआ था, जिस पर लोगों ने खूब नाराजगी दर्ज कराई थी. यह वीडियो सरजापुर मेन रोड का बताया जा रहा है और बाइक पर तमिलनाडु नंबर प्लेट थी.  

ये भी देखें:- बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story

 NDTV India – Latest