One Nation One Election: भारत में वन नेशन वन इलेक्शन की संभावनाओं को लेकर एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी का चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया था। कमेटी के अन्य सदस्यों के नामों का भी ऐलान किया गया है। अध्यक्ष के अलावा सात सदस्यीय कमेटी में सरकार और विपक्ष के नेताओं के साथ संविधान विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। जबकि केंद्रीय कानून मंत्री को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
कौन-कौन है कमेटी में?
लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने के लिए भारत सरकार ने एक हाईलेवल कमेटी का गठन किया है। कमेटी के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। देश के गृहमंत्री अमित शाह बतौर सदस्य इसमें शामिल हैं। कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कमेटी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद, 15वां वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ.सुभाष सी कश्यप, सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे, पूर्व चीफ विजिलेंस कमिश्नर संय कोडारी को सदस्य बनाया गया है। विधि एवं न्याय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल, भारत सरकार के सचिव नितेन चंद को कमेटी का सचिव बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Supreme Court on Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के पीड़ितों के केस की सुनवाई गुवाहाटी हाईकोर्ट में होगी