OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार 7 फिल्में, एक तो है बेहद डरावनी​

 Saripodhaa Sanivaaram on OTT: सिनेमाघरों की तरह हर हफ्ते ओटीटी पर भी फिल्में रिलीज होती हैं. दर्शक अपनी फेवरेट एक्टर की फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कुछ फिल्में सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होती हैं, तो कुछ सीधे ओटीटी पर रिलीज की जाती हैं.

Saripodhaa Sanivaaram on OTT: सिनेमाघरों की तरह हर हफ्ते ओटीटी पर भी फिल्में रिलीज होती हैं. दर्शक अपनी फेवरेट एक्टर की फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कुछ फिल्में सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होती हैं, तो कुछ सीधे ओटीटी पर रिलीज की जाती हैं. सितंबर के आखिरी हफ्ते में कई फिल्मों ने ओटीटी पर दस्तक दी है. इनमें से कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की है. आज हम आपको इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों से रूबरू करवाते हैं. 

नेटफ्लिक्स: 

सारिपोधा शनिवारम (तेलुगु फिल्म) – 26 सितंबर

जी3: 

लव सितारा (हिंदी फिल्म) – 27 सितंबर 

डेमोंटे कॉलोनी (तमिल हिंदी – तेलुगु डब) – 27 सितंबर 

अहा: 

प्रतिनिधि 2 (तेलुगु फिल्म) – 27 सितंबर

डिज्नी प्लस हॉटस्टार: 

किल (हिंदी फिल्म – तेलुगु डब) – 24 सितंबर

अमेजन प्राइम वीडियो: 

पेकामेडालु (तेलुगु फिल्म) – 22 सितंबर 

हनीमून एक्सप्रेस (तेलुगु फिल्म) – 22 सितंबर

आपको बता दें कि फिल्म किल ने बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म में एक्टर लक्ष्य के एक्शन को खूब पसंद किया गया था. एक्टर के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 
 

 NDTV India – Latest