OTT Releases This Week: आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली इन फिल्मों की लिस्ट के बारे में बताते हैं जिन्हें आप आराम से घर पर बैठकर एंजॉय कर सकते हैं.
साउथ की फिल्मों के फैंस के लिए ये हफ्ता बहुत शानदार है. कई ब्लॉकबस्टर फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. सिनेमाघरों में ऑडियंस का दिल जीतने के बाद ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इसमें जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की देवरा पार्ट 1 भी शामिल हैं. आइए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली इन फिल्मों की लिस्ट के बारे में बताते हैं जिन्हें आप आराम से घर पर बैठकर एंजॉय कर सकते हैं.
वेट्टैयन
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म वेट्टैयन सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकी है. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 8 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
एआरएम
एआरएम इस हफ्ते ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है. ये मलयालम फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में तीन जनरेशन के बारे में दिखाया गया है जो जमीन को बचाती है. फिल्म में टोविनो थॉमस, कीर्ति सुरेश, सुरभि लक्ष्मी और ऐश्वर्या राजेश अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 8 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
देवरा पार्ट 1
जूनियर एनटीआर की लंबे समय बाद सोलो फिल्म आई थी. इस फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म सिनेमाघरों पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. देवरा पार्ट 1 नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.
विषम
ये एक तेलुगू फिल्म है जिसमें एक आदमी के पिता के सम्मान के लिए देश वापस आने की कहानी दिखाई गई है. वापस आकर वो समीरा के प्यार में पड़ जाता है. ये एक बहुत प्यारी लव स्टोरी है. फिल्म में काव्या थापर, गोपीचंद, प्रगति महावदि, विजयकृष्ण नरेश समेत कई कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है.
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव
‘यह कोई स्टंट नहीं है’, एक्टर राजपाल समेत 3 कलाकारों को पाकिस्तान से मिली धमकी; मामला दर्ज