January 18, 2025
Train derailed at Maynaguri

जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा, चार से पांच बोगियां हुई डिरेल, 3 की मौत

यह क्षेत्र (Maynaguri Train Accident) उत्तर सीमांत रेल मंडल के अंतर्गत आता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना का जलपाईगुड़ी के मयनागुरी के डोमाहोनी में हुई।

कोटा। उत्तर बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा (Maynaguri Train Accident) हो गया है। यहां के जलपाईगुड़ी जिले में ट्रेन की चार-पांच बोगियां डिरेल हो गई हैं। रेलवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच रही है। मौके पर अफरातफरी का माहौल है। इस हादसे में तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। दस से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मयनागुड़ी में पटना-गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस डिरेल हो गई। एक्सप्रेस ट्रेन की चार से पांच बोगियां पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने और हताहत होने की सूचना है। फिलहाल, रेलवे की रेस्क्यू टीम व स्थानीय टीम मौके पर पहुंच रही है।
यह क्षेत्र (Maynaguri Train Accident) उत्तर सीमांत रेल मंडल के अंतर्गत आता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना का जलपाईगुड़ी के मयनागुरी के डोमाहोनी में हुई।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.