Pics: शादी के बंधन में बंधे BJP सांसद तेजस्वी सूर्या और गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद​

 भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने चेन्नई की मशहूर सिंगर और भरतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी की है. उनकी शादी की कई सारी तस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं.

बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के सांसद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और कर्नाटक शास्त्रीय संगीत गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद बृहस्पतिवार को विवाह के बंधन में बंध गये. विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक तरीके से सम्पन्न हुआ. उनकी शादी से संबंधित कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और अर्जुनराम मेघवाल समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ पार्टी के कई सांसद और विधायक भी समारोह में शामिल हुए . आला नेताओं ने तेजस्वी और शिवश्री को आशीर्वाद भी दिया.

शिवश्री ने शास्त्र विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में स्नातक किया. इसके बाद उन्होंने चेन्नई विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में एमए की डिग्री हासिल की. शिवश्री का अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसके दो लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिवश्री की कला से प्रभावित होकर उनकी तारीफ कर चुके हैं. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके गाने की तारीफ किए जाने के बाद वह सुर्खियों में आई थीं. शिवश्री एक संगीत प्रेमी परिवार से आती हैं. उन्होंने ए.एस. मुरली से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली थी. वह देशभर में कई जगहों पर अपनी कला का जलवा बिखेर चुकी हैं. वह डेनमार्क और दक्षिण अफ्रीका में भी प्रस्तुति दे चुकी हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 9 मार्च को बेंगलुरु के गायत्री विहार पैलेस ग्राउंड में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां जारी हैं। इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.

तेजस्वी सूर्या भाजपा के तेजतर्रार नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हैं, जो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वह कई बार अपने राजनीतिक विरोधियों को माकूल जवाब देते नजर आए हैं.

ಬಿಜೆಪಿ ಯುವ ಮೋರ್ಚಾ ರಾಷ್ಟ್ರೀಯ ಅಧ್ಯಕ್ಷರು ಹಾಗೂ ಬೆಂಗಳೂರು ದಕ್ಷಿಣ ಲೋಕಸಭಾ ಕ್ಷೇತ್ರದ ಸಂಸದರಾದ ಶ್ರೀ ತೇಜಸ್ವೀ ಸೂರ್ಯ ಅವರ ವಿವಾಹ ಸಮಾರಂಭದಲ್ಲಿ ನಮ್ಮ ಶಾಸಕರು ಹಾಗೂ ಮುಖಂಡರೊಂದಿಗೆ ಭಾಗವಹಿಸಿ ಶುಭಕೋರಲಾಯಿತು.

ಪಕ್ಷದ ನಿಷ್ಠಾವಂತ ಕಾರ್ಯಕರ್ತರಾಗಿ, ಯಶಸ್ವೀ ಸಂಘಟಕರಾಗಿ ಕರ್ನಾಟಕವನ್ನು ಲೋಕಸಭೆಯಲ್ಲಿ ಪ್ರತಿನಿಧಿಸುತ್ತಿರುವ ಶ್ರೀ… pic.twitter.com/WbLwunvFW6

— Vijayendra Yediyurappa (@BYVijayendra) March 6, 2025

उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया था. इसके बाद 2019 में बेंगलुरु दक्षिण से भारी मतों से विजयी हुए थे. वह सबसे कम उम्र में सांसद बनने वालों की सूची में शामिल हैं. उनकी प्रतिभा को देखते हुए ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.

ये भी पढ़ें- मन उदास है और खुश होना है तो बस यह काम करें, फ‍िर हमेशा मुस्‍कुराएंगे

 NDTV India – Latest