February 21, 2025
Pm मोदी और कतर के अमीर ने आतंकवाद की निंदा की, बैठक में इन मुद्दों पर जताई सहमति

PM मोदी और कतर के अमीर ने आतंकवाद की निंदा की, बैठक में इन मुद्दों पर जताई सहमति​

पीएम मोदी और कतर के अमीर के बीच बातचीत में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने सीमापार आतंकवाद सहित सभी तरह के आतंकवाद की पुरजोर निंदा की.

पीएम मोदी और कतर के अमीर के बीच बातचीत में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने सीमापार आतंकवाद सहित सभी तरह के आतंकवाद की पुरजोर निंदा की.

भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस बातचीत के में आतंकवाद, तस्करी, साइबर अपराध सहित कई मुद्दों पर सहमित बनी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी से हुई बैठक के बाद संयुक्त वक्तव्य में इन मुद्दों की जानकारी दी गई. वक्तव्य में बताया गया कि दोनों देशों ने सीमा पार आतंकवाद सहित सभी तरह के आतंकवाद की पुरजोर निंदा की.

इंटरनेशनल विवादों के समाधान में वार्ता और कूटनीति पर महत्व

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय तंत्र के माध्यम से इस खतरे से निपटने में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की. दोनों नेताओं के बीच बैठक के कुछ घंटों बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में भारत और कतर ने ‘‘अंतरराष्ट्रीय विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए वार्ता और कूटनीति के महत्व” पर जोर दिया.

नेताओं ने कहा- यह साझेदारी बढ़ती रहेगी

संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि 17 और 18 फरवरी को अमीर की दो दिवसीय भारत यात्रा ने ‘‘भारत और कतर के बीच मित्रता और सहयोग के मजबूत संबंधों की पुष्टि की है. नेताओं ने आशा व्यक्त की कि यह साझेदारी बढ़ती रहेगी, जिससे दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा और क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता में योगदान मिलेगा.”

Trade featured prominently in our talks. We want to increase and diversify India-Qatar trade linkages. Our nations can also work closely in sectors like energy, technology, healthcare, food processing, pharma and green hydrogen.@TamimBinHamad pic.twitter.com/7WAmUHRanH

— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2025

सीमापार सहित सभी तरह के आतंकवाद की निंदा

पीएम मोदी और कतर के अमीर के बीच बातचीत में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने सीमापार आतंकवाद सहित सभी तरह के आतंकवाद की पुरजोर निंदा की और द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय तंत्रों के माध्यम से इस खतरे से निपटने में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की.”

सूचना और खुफिया जानकारी साझा करेंगे दोनों देश

संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि नेताओं ने सूचना और खुफिया जानकारी साझा करने, अनुभवों, सर्वोत्तम तौर तरीकों और प्रौद्योगिकियों के विकास एवं आदान-प्रदान, क्षमता निर्माण में सहयोग बढ़ाने तथा ‘‘कानून प्रवर्तन, धन शोधन निरोधक, मादक पदार्थों की तस्करी, साइबर अपराध और अन्य अंतरराष्ट्रीय अपराधों को रोकने में सहयोग को मजबूत करने” पर भी सहमति व्यक्त की.

उन्होंने आतंकवाद, कट्टरपंथ और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए साइबरस्पेस के इस्तेमाल को रोकने सहित साइबर सुरक्षा में सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों और साधनों पर भी चर्चा की.

क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी और कतर के अमीर ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और लोगों से लोगों के संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत-कतर संबंधों को ‘‘रणनीतिक साझेदारी” के स्तर तक ले जाने का फैसला किया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने आपसी हितों से जुड़े ‘‘क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों” पर भी चर्चा की.

यह भी पढे़ं –दोहा से आया दोस्त: गल्फ में भारत का बड़ा सहयोगी है कतर, मोदी सरकार ने रिश्तों को दी है इतनी ऊंचाई

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.