प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान “द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर” दिया गया है. यह पीएम मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का दो दिवसीय कुवैत दौरा समाप्त हो गया. रविवार को वो भारत के लिए लौटे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कुवैत दौरे की कई तस्वीरें साझा की और दोनों देशों के लिए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत होने की बात कही. साथ ही उन्होंने विदाई देने के लिए एयरपोर्ट तक आने के लिए कुवैत के प्रधानमंत्री का आभार जताया.
पीएम मोदी ने कुवैत की अपनी यात्रा ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कुवैत को धन्यवाद करते हुए लिखा, “इससे हमारे द्विपक्षीय संबंधों में बहुत वृद्धि होगी. मैं कुवैत की सरकार और लोगों को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं कुवैत के प्रधानमंत्री को भी विदाई के लिए हवाई अड्डे पर आने के विशेष सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूं.”
Thank you Kuwait! This visit was historic and will greatly enhance our bilateral relations. I thank the Government and people of Kuwait for their warmth. I also thank the PM of Kuwait for the special gesture of coming to the airport for the see-off. pic.twitter.com/2WPKwPtXkT
— Narendra Modi (@narendramodi) December 22, 2024
कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा के साथ सार्थक चर्चा की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “हमारी बातचीत में भारत-कुवैत संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमें व्यापार, वाणिज्य, लोगों के बीच आपसी संबंध और बहुत कुछ शामिल है. महत्वपूर्ण सहमति पत्रों और समझौतों का भी आदान-प्रदान हुआ, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी.”
योग को और लोकप्रिय बनाने पर की बात
कुवैत में महामहिम शेखा एजे अल-सबा से मुलाकात करने की तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “महामहिम शेखा एजे अल-सबा ने योग और फिटनेस के प्रति अपने जुनून के लिए खुद को प्रतिष्ठित किया है. उन्होंने अपना खुद का योग और वेलनेस स्टूडियो स्थापित किया है, जो कुवैत में काफी लोकप्रिय है. हमने युवाओं के बीच योग को और अधिक लोकप्रिय बनाने के तरीकों के बारे में बात की.”
फहाद गाजी अब्दुल जलील से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “फहाद गाजी संस्कृति और इतिहास के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते हैं. उनका भारत से भी संबंध है, उनके पूर्वजों का सूरत, मुंबई और कोझिकोड से संबंध रहा है.”
पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान “द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर” दिया गया है. यह पीएम मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है.
“मुबारक अल कबीर ऑर्डर” कुवैत का एक विशेष नाइटहुड सम्मान है. यह सम्मान आमतौर पर किसी देश के प्रमुख, विदेशी शासकों और राजपरिवार के सदस्यों को दोस्ती के प्रतीक के रूप में दिया जाता है.
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ में टीम योगी : मीटिंग के बाद गंगा में आस्था की डुबकी; फिर किया भोजन; देखें VIDEO
इस ड्रेस के आगे फैल है उर्फी जावेद के सारे डिजाइन, वायरल तस्वीरें देख लोग हो रहे शॉक्ड
अंधेरे से डरता है आपका बच्चा? अकेले रहने से घबराता है, तो इन 5 आसान तरीकों से करें बच्चे के डर को दूर