PM Modi’s Election Rally: पीएम मोदी डोडा जिले में रैली करेंगे, जो पिछले चार दशकों में किसी PM की पहली रैली होगी. रैली डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतरेंगे. पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जम्मू में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री डोडा जिले में 11 बजे दिन में लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार 14 सितंबर को प्रचार करेंगे. PM आज कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी डोडा जिले में रैली करेंगे, जो पिछले चार दशकों में किसी PM की पहली रैली होगी. रैली डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा. चिनाब के 8 विधानसभाओं में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा अकेले ही उतरी है. पार्टी के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि भाजपा घाटी के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में जमीनी हालात को देखते हुए निर्दलीय विधायकों का समर्थन कर सकती है.
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस 52 सीटों और कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा उन्होंने एक-एक सीटें सीपीआई (एम) और पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी हैं.
वहीं, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. घाटी में 47 और जम्मू संभाग में 43 सीटें हैं. कुल नौ सीटें, एसटी और सात सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं. हरियाणा में मतदान पांच अक्टूबर को होगा जबकि मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी. भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
क्यों जरूरी है शेर की जैसी पूंछ वाले मकाक का संरक्षण, ये कब आते हैं जमीन पर
पुष्पा 3 में क्या नजर आएंगी आंचल मुंजाल, कहा- रोल कटने पर निराश थी, पर छोटे रोल में मिला बेहतरीन रिस्पांस
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने बताया कैसे कम होगा कोलेस्ट्रॉल, ये हरे पत्ते हैं बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल का रामबाण इलाज