नई दिल्ली। अन्नदाताओं के लिए चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan) में किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। हर चार महीने पर इन पैसों को किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपए दिए जाते हैं। ये रुपए किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है। किसानों को यह पैसा उनको खेती में सहायता के लिए दी जाती है। लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब PM Kisan के नियमों में बदलाव कर दिया गया है जिससे हजारों-लाखों किसान आपात्रों की श्रेणी में आ चुके हैं। ऐसे में सरकार इन किसानों को रुपये लौटाने के लिए कह रही है। ऐसे में आप भी चेक कर सकते हैं कि क्या आपको भी रुपये लौटाने पड़ेंगे। चेक करने का तरीका हम बता रहे हैं।
सरकार जारी करेगी नोटिस
गलत तरीके से PM Kisan योजना का लाभ लेनेवाले अपात्र किसानों का सरकार पहचान कर रही है। ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है। उस नोटिस में सरकार रुपए लौटाने की बात कह रही है। अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। इसलिए फटाफट अपना नाम चेक कर लें।
लिस्ट में चेक करें अपना नाम
अगर आपको भी चेक करना है कि आपका नाम तो कहीं इस लिस्ट मे शामिल नहीं है, तो आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको यहां पर ‘फॉर्मर कॉर्नर’ पर जाकर ‘रिफंड’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। अब यहां पर आपको मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करनी है। उसके बाद अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके ‘गेट डेटा’ पर क्लिक कर दें। आपके सामने अगर ‘You Are Not Eligible For Any Refund Amount’ का मैसेज नजर आएगा तो इसका मतलब है आपको कोई रुपए नहीं लौटाने हैं। लेकिन स्क्रीन पर रिफंड का ऑप्शन दिखाने का मतलब है कि आपको रुपए लौटाने होंगे।
More Stories
बिग बॉस 18 के टॉप 6 को सपोर्ट करने शो में आए सेलेब्स, लेकिन एक कंटेस्टेंट के सपोर्टर को मीडिया ने किया बॉयकॉट!
खुद स्टार्ट होकर सड़क पर दौड़ा ई-रिक्शा, पीछे-पीछे भागा मालिक, वायरल Video ने बढ़ाई लोगों के दिलों की धड़कन
फोटो में दिख रहा यह क्यूट बच्चा है बॉलीवुड का नवाब, मां, बहन, पत्नी और बेटी हैं बॉलीवुड की सुपरस्टार्स, आपने पहचाना ?