नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने वाला ऐलान किया है। डीएपी की बढ़ी कीमतों का असर अब किसानों पर नहीं होगा। सरकार ने डीएपी पर मिलने वाली सब्सिडी को 140 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। प्रति बोरी 500 रुपये सब्सिडी को बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया गया है। पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है।
मीटिंग में खाद कीमतों की वृद्धि पर अंतरराष्ट्रीय कीमतों का दिया हवाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को खाद कीमतों के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्हें खाद कीमतों के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। मीटिंग में इस बात चर्चा हुई कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की बढ़ती कीमतों के कारण खाद की कीमतों में वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः नीतिन गडकरी ने वैक्सीन की कमी पर खोली मोदी सरकार की पोल, सरकार के दबाव के बाद दे…
PM Modi के निर्देश के बाद सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय
पीएम के निर्देश के बाद डीएपी खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से बढ़ाते हुए 1200 रुपये करने का निर्णय लिया गया। यह बढ़ोत्तरी करीब 140 प्रतिशत की है। अब डीएपी की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमतों में वृद्धि के बावजूद किसानों को 1200 रुपये में ही डीएपी उपलब्ध हो सकेगी। किसानों पर मूल्यवृद्धि का कोई असर नहीं होगा। मूल्य वृद्धि का सारा अतिभार केंद्र सरकार ने उठाने का फैसला किया है।
2400 रुपये होने पर भी 1200 में ही खरीदेंगे किसान
पिछले साल डीएपी की वास्तविक कीमत 1,700 रुपये प्रति बोरी थी। केंद्र सरकार 500 रुपये प्रति बैग की सब्सिडी दे रही थी। इसलिए कंपनियां किसानों को 1200 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से खाद बेच रही थीं। अब चूंकि, डीएपी की कीमत 2400 हो गई थी तो किसानों को 1900 रुपये देना पड़ता लेकिन केंद्र सरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर पुरानी कीमत 1200 रुपये प्रति बोरी पर ही डीएपी देने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ेंः वैक्सीन लगवाने के बाद दिखे ये लक्षण तो तत्काल करें रिपोर्ट, आई ब्लीडिंग और थक्का…
More Stories
हत्या के बाद शवों के टुकड़े करने का था शौक… दिल्ली पुलिस ने सीरियल किलर चंद्रकांत को कुछ यूं किया गिरफ्तार
चेहरे पर हो गए हैं दाग-धब्बे तो महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि इन दो आर्युवेदिक चीजों का करें इस्तेमाल, स्किन एक्सपर्ट ने बताए टिप्स
‘परदेस’ की गोल्डन जुबली पार्टी में शाहरुख-महिमा रहे गायब, लेकिन दिल जीत ले गई दिलीप, सायरा, आमिर, अनिल की सादगी, देखें VIDEO