दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो गई है। अब आमजन को भी वैक्सीन लग सकेगा। वैक्सीन के प्रति जनता का भरोसा प्रबल करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज ली।
ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से भारत को कोरोना मुक्त करने में योगदान देने की अपील की।
“हमारे चिकित्सकों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने का काम किया है। आइए हम सभी साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त करने में योगदान दें।”
PM Modi, ट्विटर से
सुबह सवेरे पीएम ने लगवाया टीका
प्रधानमंत्री सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (CoVaccine) की पहली खुराक ली। पुडुचेरी की सिस्टर पी. निवेदा (Sister P.Niveda of Puducheri) ने वैक्सीन लगायी।
इस चरण में बुजुर्गों को लगेगा टीका
देशभर में दूसरे चरण का कोरोना टीकाकरण अभियान सोमवार यानी आज से शुरू हो गया है। इस चरण में साठ साल से अधिक उम्र के लोगों और 49-59 साल के उन लोगों के लिए टीकाकरण की शुरूआत हुई है जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। मंत्रालय ने एकदिन पहले ही उन 20 गंभीर बीमारियों की सूची जारी कर दी है जिनका टीकाकरण किया जाना है।
More Stories
AC Blast: गर्मी में इन गलतियों की वजह से फट जाता है AC, आप भी तो नहीं कर रहे ये जानलेवा भूल?
Kanya Pujan 2025: इन चीजों के बिना अधूरा है कन्या पूजन, जानें इस दिन बनाई जाने वाली रेसिपीज
Ghibli ने छठ पूजा की तस्वीर में कर दी गड़बड़, क्या आपने देखा ? इस तस्वीर में कहां हो गई गलती