प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) क्वाड समिट के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. पीएम मोदी अपनी तीन दिवसीय दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित अन्य वैश्विक नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्वाड नेताओं के क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए वाशिंगटन से करीब 170 किलोमीटर दूर अपने गृहनगर विलमिंगटन को चुना है. पीएम मोदी का विमान भारतीय समयानुसार शाम करीब साढ़े सात फिलाडेल्फिया पहुंचा. इस दौरान पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ में भाग लेंगे.
पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा क्वाड समूह के अन्य नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय चर्चा करेंगे, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस और जापान के पीएम किशिदा फुमियो शामिल हैं.
क्वाड नेता स्वास्थ्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, उभरती टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और आतंकवाद विरोधी क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा करेंगे.
PM Modi US visit LIVE updates :
NDTV India – Latest