Significance pradosh vrat 2025 : शिव जी को समर्पित प्रदोष व्रत महीने में दो बार त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है.ऐसे में आइए जानते हैं साल 2025 में कब-कब प्रदोष व्रत पड़ेंगे.
Som prasoh vrat list 2025 : प्रदोष व्रत भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है. इस दिन सच्चे मन से व्रत रखने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इससे शिव जी की कृपा दृष्टि सदैव आप पर बनी रहती है. साथ ही जो लोग संतान सुख से वंचित हैं उनको प्रदोष व्रत जरूर रखना चाहिए. मान्यता है प्रदोष व्रत रखने से संतान की इच्छा पूरी हो सकती है. आपको बता दें कि शिव जी को समर्पित यह व्रत महीने में दो बार त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है.ऐसे में आइए जानते हैं साल 2025 में कब-कब प्रदोष व्रत पड़ेंगे.
Total lunar eclipse March 2025: ‘ब्लड मून’ चंद्रग्रहण कब और कहां देखें, जानिए यहां
साल 2025 में कब-कब है सोम प्रदोष व्रत – When is Som Pradosh Vrat in the year 2025
11 जनवरी, शनिवार शनि प्रदोष व्रत(शुक्ल)
27 जनवरी, सोमवार सोम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
09 फरवरी, रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
25 फरवरी, मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
11 मार्च, मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
27 मार्च, गुरुवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)
10 अप्रैल, गुरुवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
25 अप्रैल, शुक्रवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)
09 मई, शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
24 मई, शनिवार शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
08 जून, रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
23 जून, सोमवार सोम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
08 जुलाई, मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
22 जुलाई, मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
06 अगस्त, बुधवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
20 अगस्त, बुधवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)
5 सितंबर, शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
19 सितंबर, शुक्रवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)
04 अक्टूबर, शनिवार शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
18 अक्टूबर, शनिवार शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
03 नवंबर, सोमवार सोम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
17 नवंबर, सोमवार सोम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
02 दिसंबर, मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
17 दिसंबर, बुधवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)
प्रदोष व्रत का महत्व – Significance pradosh vrat 2025
प्रदोष व्रत (Pradosh vrat ka mahatva) के दिन भगवान शिव और माता-पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन सच्चे मन से पूजा करने से मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और संतान की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
शौक से खाते हैं बैंगन, तो जान लें इससे होने वाले ये 6 कमाल के फायदे
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला किया दर्ज
फोन पर बाते करते हुए घबराहट होने लगती है अकसर तो आपको हो सकता है टेली फोबिया, जानें कैसे पहचाने