PSTET 2024 Result Declared: पंजाब स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड​

 पंजाब स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) 2025 का परिणाम जारी हो चुका है. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है.

PSTET 2024 Result Declared: पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (PSCERT) ने पंजाब स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक सकते हैं. PSTET 2024 के नतीजे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत होगी.

लाइफटाइम  के लिए वैलिड है ये सर्टिफिकेट

पंजाब टीईटी क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को PSTET सर्टिफिकेट दिया जाएगा, इस सर्टिफिकेट की वैलिडिटी लाइफटाइम रहेगी. पीएस टीईटी स्टेट लेवल की शिक्षक पात्रता परीक्षा है. उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.इस स्कोरकार्ड में नंबर और क्वालिफाइंग नंबरों की डिटेल्स होगी. 

PSTET 2024 परीक्षा पंजाब की सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी और हायर प्राइमरी क्लासेस पढ़ाने के लिए ये टीचर परीक्षा आयोजित की जाती है. PSTET 2024 परीक्षा 1 दिसंबर को आयोजित की गई थी. PSTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं, प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए पेपर 1 और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए पेपर 2. पीएसटीईटी 2024 आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही रिलीज कर दी गई थी.  अपनी आपत्तियां उठाने के लिए आखिरी तारीख 15 दिसंबर से पहले समय दिया गया था. 

ये भी पढ़ें-REET 2024 Admit Card: राजस्थान रीट एग्जाम एडमिट कार्ड जल्द, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

PSTET 2024 Results: ऐसे करें चेक

PSTET की आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाना होगा.अब लॉगिन टैब पर उपलब्ध PSTET 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.अपना लॉगिन विवरण जैसे मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई ओपन हो जाएगा.भविष्य के लिए PSTET 2024 परिणाम डाउनलोड करें.

ये भी पढ़ें-MP सरकार का बड़ा ऐलान, 12वीं पास छात्रों को मिलेंगे 25 हजार रुपये, राज्य सरकार लैपटॉप के लिए दे रही पैसे

 NDTV India – Latest