January 18, 2025
20210222 145034

कांग्रेस का एक और गढ़ ढहा, पुदुचेरी में नारायण सामी सरकार गिरी

फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री नारायण सामी ने अपने समर्थक विधायकों के साथ विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।

नई दिल्ली। पुदुचेरी में भारी हंगामे के बीच आज कांग्रेस सदन में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई। सोमवार को स्पीकर ने ऐलान किया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। इसके बाद मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (CM V.Narayansami) की विदाई तय मानी जा रही है। हालांकि राज्य में राष्ट्रपति शासन (President rule in Puducheri) लगाने को लेकर अंतिम फैसला उपराज्यपाल को फैसला लेना है।

सीएम नारायणसामी ने किया वाकआउट

फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री नारायण सामी ने अपने समर्थक विधायकों के साथ विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। (CM Narayan sami govt falls) इससे पहले उन्होंने विधानसभा में राज्य की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की गयी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हम दो भाषाओं तमिल और अंग्रेजी को फॉलो करते हैं लेकिन बीजेपी हमपर हिंदी थोपना चाहती है।

डेढ़ साल में छह MLA का इस्तीफा

दरअसल, तकरीबन डेढ़ माह के भीतर सरकार के छह विधायक अपने पद से इस्तीफा दे चुके थे। पिछले साल कांग्रेस ने अपने एक विधायक को पार्टी से बाहर कर दिया था। इन घटनाक्रमों के कारण सरकार अल्पमत में आ गयी थी।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.