Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में जबरदस्त रही. इस फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं और अभी तक छाई हुई है.
पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है. अब फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं और अभी तक कमाई की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है. फिल्म मेकर्स के जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो पुष्पा-2 ने अभी तक हिंदी में 770.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस कमाई के साथ ये फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. इसने साबित कर दिया है कि हिंदी के दर्शक कंटेंट के मामले में कॉम्प्रोमाइज पसंद नहीं करते. पुष्पा-2, पुष्पा की सीक्वल थी. ऐसे में अगर कंटेंट हल्का होता तो फिल्म बुरी तरह धराशाई हो सकती थी लेकिन कमाई के मामले में इसने बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले.
पुष्पा-2 से अल्लू अर्जुन को हुआ डबल फायदा
पुष्पा-2 अल्लू अर्जुन के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्होंने फीस भी मोटी ली और जिस तरह का प्यार उनकी फिल्म को मिला है इससे वो पैन इंडिया बड़े स्टार के तौर पर एस्टैब्लिश हुए हैं. चलिए फीस भी बता देते हैं. इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ रुपये फीस ली. अब आप खुद ही सोचिए कहां तो इतने में दो या तीन फिल्में बन जाएं उतनी फीस तो अल्लू ने वसूल ली. इसके बाद जो पब्लिसिटी मिली वो अलग. इस फिल्म ने उन्होंने पुष्पराज के तौर पर घर-घर में मशहूर कर दिया. इस कलेक्शन के साथ आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म को कितने बड़े लेवल पर देखा और पसंद किया गया है. किसी साउथ की फिल्म के लिए हिंदी में ऐसा क्रेज कम ही देखने को मिलता है. बाहुबली, केजीएफ, आरआरआर कुछ ऐसी फिल्मों में से हैं जिनके लिए पैन इंडिया लोग थियेटर पहुंचे.
NDTV India – Latest