Rahul Gandhi Prediction for BJP: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बीजेपी ने एक तरफ दावा किया है कि एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान सीटों की संख्या को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
बुधवार (17 अप्रैल) को उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को इस बार सिर्फ 150 सीटें मिलेंगी. गाजियाबाद में अखिलेश यादव के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में जबरदस्त अंडरकरंट चल रहा है. उन्होंने कहा है, ”मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता. 15-20 दिन पहले मुझे लगा था कि बीजेपी 180 के आसपास सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी. हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि हम सुधार कर रहे हैं.” उत्तर प्रदेश में गठबंधन बहुत मजबूत है और हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
संविधान को खत्म करना चाहती है बीजेपी
राहुल गांधी ने कहा, ‘यह चुनाव एक वैचारिक चुनाव है. एक तरफ आरएसएस और बीजेपी संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ भारत और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है. चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं. बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन भाजपा ध्यान भटकाने में लगी है, न तो प्रधानमंत्री मुद्दों पर बात करते हैं और न ही भाजपा।
युवाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपये जमा किये जायेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में, पीएम मोदी ने नोटबंदी, गलत जीएसटी लागू करके और अडानी जैसे बड़े अरबपतियों का समर्थन करके रोजगार सृजन प्रणाली को कमजोर कर दिया है। पहला काम एक बार फिर रोजगार को मजबूत करना है, इसके लिए हमने अपने घोषणापत्र में 23 विचार रखे हैं, एक विचार क्रांतिकारी विचार है- अप्रेंटिसशिप का अधिकार। हमने तय किया है कि हम उत्तर प्रदेश के सभी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे। प्रशिक्षण दिया जाएगा और हम युवाओं के बैंक खाते में हर साल एक लाख रुपये जमा करेंगे और हम करोड़ों युवाओं को ये अधिकार दे रहे हैं, हम पेपर लीक के लिए भी कानून बनाएंगे।