Rajasthan Assembly election: राजस्थान में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। 21 उम्मीदवारों वाले कांग्रेस की सातवीं लिस्ट में मंत्री शांति धारीवाल सहित कई बड़े नेताओं के नाम है। शांति धारीवाल ने बीते दिनों कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी पर सवाल खड़े किए थे। कांग्रेस ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के खिलाफ रामलाल चौहान को मैदान में उतारा है। आखिरी लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास मंत्री महेश जोशी का नाम नहीं है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय लोकदल के लिए एक सीट छोड़ी है।
महेश जोशी की जगह जयपुर अध्यक्ष को मौका
पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट मिनिस्टर महेश जोशी को पार्टी ने इस बार मैदान में नहीं उतारा है। जोशी की जगह पर जयपुर के हवा महल विधानसभा क्षेत्र में जयपुर के अध्यक्ष आरआर तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है। महेश जोशी सहित शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल और राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ 2022 में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। तीनों पर पार्टी व्हिप की खिलाफत करने का आरोप है।
जानिए किसको कहां से मिला टिकट?
उदयपुरवाती विधानसभा क्षेत्र से भगवान राम सैनी, खेत्री से श्रीमती मनीषा गुर्जर, धोड़ सुरक्षित से जगदश धनोडिया, झोटवारा से अभिषेक चौधरी, चक्सू सुरक्षित से वेद प्रकाश सोलंकी, कामन से श्रीमती जाहिदा खान, बारी से प्रशांत सिंह परमार, तोड़ाभीम सुरक्षित से धनश्याम मेहर, अजमेर नार्थ से महेंद्र सिंह रालावता, नागौर से हरेंद्र मिर्धा, खिंवश्र से तेजपाल मिर्धा, सुमेरपुर से हरिशंकर मेवारा, गुधा मलानी से सोना राम चौधरी, चितौड़गढ़ से सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, शाहपुरा सुरक्षित से नरेंद्र सिंह रैगर, पिपलडा से चेतन पटेल, कोटा नार्थ से शांति धारीवाल, कोटा साउथ से श्रीमती राखी गौतम, रामगंज मंडी सुरक्षित से महेंद्र राजोरिया, किशनगंज सुरक्षित से श्रीमती निर्मला सहारिया, झलरापतन से रामलाल चौहान को टिकट मिला है।
More Stories
सर्दी में मुलेठी का जरूर करें सेवन, खराब गला होगा ठीक, स्किन और बाल होंगे बेहतर
आज क्या बनाऊं: मीठा खाने के शौकीन हैं तो इस सब्जी से बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी हलवा, नोट करें रेसिपी
दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, किरायदारों को भी देंगे मुफ्त बिजली और पानी