रानू मंडल के कुछ वीडियो अब भी वायरल होते रहते हैं. पर अफसोस इस बात का है कि वीडियो वायरल करने के लिए लोग उनके आसपास नजर तो आते हैं लेकिन उन्हें इससे कितनी मदद मिलती है ये कहा नहीं जा सकता.
एक गाना गाकर रातों रात सोशल मीडिया सनसनी बनी रानू मंडल फिर अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौट गई हैं. उनका गाना गाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें बड़ा ब्रेक भी दिया था. फिर भी उनकी जिंदगी कुछ खास बदल नहीं सकी. ये बात अलग है कि रानू मंडल के कुछ वीडियो अब भी वायरल होते रहते हैं. पर अफसोस इस बात का है कि वीडियो वायरल करने के लिए लोग उनके आसपास नजर तो आते हैं लेकिन उन्हें इससे कितनी मदद मिलती है ये कहा नहीं जा सकता. रानू मंडल का एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
रानू मंडल के साथ इंफ्लूएंसर ने किया डांस
डांसर अदिति नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने रानू मंडल का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में रानू मंडल एक ड्रेस पर जोमेटो की टीशर्ट पहने दिख रही हैं. पहले फ्रेम में वही खड़ी नजर आती हैं. उसके बाद पीछे से एक लड़की डांस करते हुए निकलती है और रानू मंडल के आसपास डांस करने लगती है. वो जिस गाने पर डांस कर रही है उसके बोल हैं मैं रानू, मुंबई की रानू. गाने के ऐसे बोल के चलते ही शायद उसने रानू मंडल के पास डांस करना चुना है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
फैंस ने दी सलाह
इस डांस वीडियो को देखकर फैन्स सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के डांस की तारीफ करने की जगह उसे सलाह दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि हिट होने के लिए उनके साथ वीडियो तो बना लेते हो पर मदद क्यों नहीं करते. उनकी मदद भी करनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो बनाने से पहले उन्हें अच्छे कपड़े तो दे ही सकते थे. कुछ यूजर ने ये भी पूछा है कि उन्हें ब्रेक देने वाले हिमेश रेशमिया अब कहां हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
जब ‘लवर बॉय’ इमेज इमरान हाशमी की शादी में बनी बाधा, गर्लफ्रेंड के घरवाले हो गए थे खिलाफ, मनाने के लिए करना पड़ा ये काम
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए टिफिन मे बनाएं बीटरूट-कर्ड सैंडविच, नोट करें रेसिपी
दूध की चाय की जगह सुबह खाली पेट पी लें इस मसाले से बनी चाय, फिर जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते