January 18, 2025
2000 ke note news

2000 रुपये की नोटबंदी: RBI का आदेश- 30 सितंबर तक जमा करें नोट, एक बार में सिर्फ 10 नोट होगा जमा

2000 रुपये के नोट नवम्बर 2016 में बाजार में आए थे।

RBI big decision to withdraw 2000 rupees: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब बाजार से दो हजार के सभी नोटों को वापस लिया जाएगा। जल्द ही इसका सर्कुलेशन बंद किया जाएगा। हालांकि, मौजूदा नोटों को बंद नहीं किया जाएगा।

एक बार में 20000 रुपये तक ही बदला जा सकेगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आदेश में कहा है कि 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट जो चलन में हैं, उसे बदला जा सकेगा। हालांकि, यह भी निर्देश जारी किया है कि एक बार में अधिकतम दस नोट यानी 20 हजार रुपये तक के नोट ही बदले जा सकेंगे। आरबीआई अब नए नोट 2000 वाले जारी भी नहीं करेगा।

नोटबंदी के बाद 2016 में मार्केट में आया था 2000 का नोट

दरअसल, 2000 रुपये के नोट नवम्बर 2016 में बाजार में आए थे। लेकिन पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद नए पैटर्न के 500 और 2000 रुपये के नोट आरबीआई ने जारी किए थे। लेकिन बाद में साल 2019 में रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोट छापने बंद कर दिए थे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की 2016-17 से लेकर 2021-22 तक की रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने 2016 से लेकर अब तक 500 और 2000 के कुल 6849 करोड़ करंसी नोट छापे थे। उनमें से 1,680 करोड़ से ज्यादा करंसी नोट सर्कुलेशन से गायब हैं। इन गायब नोटों की वैल्यू 9.21 लाख करोड़ रुपये है। इन गायब नोटों में नष्ट किए गए खराब नोट शामिल नहीं है।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.