REET OMR Rule 2025: रीट परीक्षा में इस साल से नया ओएमआर रूल लागू होगा. इस रूल के हिसाब से अब रीट में निगेटिव मार्किंग की जाएगी और गलत उत्तर के लिए अंक भी काट जाएंगे.
REET 2025 Exam and Marking Scheme: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार रीट परीक्षा के लिए बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रीट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है. पिछले दिनों बोर्ड ने रीट परीक्षा में मार्किंग स्कीम, प्रश्नों की संख्या और ओएमआर (OMR) रूल सहित अन्य बदलावों की घोषणा की थी. बोर्ड ने मार्किंग स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि अब चार के बजाय पांच विकल्प होंगे साथ रही निगेटिव मार्किंग भी होगी.
चार के बजाय पांच विकल्प
रीट के नए ओएमआर नियमों के अनुसार एक प्रश्न के लिए अब चार के बजाय 5 विकल्प होंगे. वहीं परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है. इसके तहत अगर किसी उम्मीदवार का एक प्रश्न गलत है या फिर उसने पांच विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प का चुनाव नहीं किया है, तो उसे निगेटिव अंक मिलेंगे. यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.
27 फरवरी को परीक्षा
रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा 27 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर बोर्ड परीक्षा को एक दिन के लिए बढ़ा भी सकता है. परीक्षा का आयोजन प्रत्येक जिला मुख्यालय पर किया जाएगा.
शिक्षक पात्रता परीक्षा
रीट एक राज्यस्तरीय शिक्षक पात्रता है, जिसका आयोजन राजस्थान बोर्ड द्वारा किया जाता है. रीट परीक्षा में दो लेवल होते हैं. रीट लेवल 1 की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है, जो कक्षा 1 से पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं. वहीं रीट लेवल 2की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है, जो छठी कक्षा से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन संग दिखीं ऐश्वर्या राय, बातचीत का वीडियो हुआ वायरल
सरकार बीड़ी श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: मनसुख मांडविया
अमेरिका ने नए क्लाइमेट एक्शन प्लान का किया ऐलान, कार्बन इमिशन को 66% कम करने का रखा टारगेट