Happy 76th Republic Day 2025: देश भर में आज यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. फिल्म जगत के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
Happy 76th Republic Day 2025: देश भर में आज यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. फिल्म जगत के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. अनुपम खेर, अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी समेत फिल्म जगत के अन्य सितारों ने फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “विश्व के सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद! हैप्पी रिपब्लिक डे.”
वीडियो में अभिनेता व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए. अभिनेता ने वीडियो में मनोज कुमार की फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ (1970) के गाने ‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं’ को भी जोड़ा. गाने को गायक महेंद्र कुमार ने अपनी आवाज दी थी.
दिग्गज एक्ट्रेस और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं. हमारे देश के इतिहास में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, जब हमने खुद को औपनिवेशिक शासन के कानूनों से मुक्त किया और अपना संविधान स्थापित किया जिसका हम पालन करते हैं. इस दिन हम उन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद करते हैं. इन स्वतंत्रता सेनानियों ने एक संप्रभु गणराज्य के लिए इस बदलाव को संभव बनाया. आप सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं.”
On the occasion of our Republic Day, as a proud Indian, here is what I have to say??? pic.twitter.com/s6sKDSPVel
— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 25, 2025
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.”
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा करते हुए प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी.
सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर हाथ में तिरंगा लिए अपनी एक तस्वीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारा संविधान: वह बंधन जो हमें एकजुट करता है, वह शक्ति जो हमें अजेय बनाती है. संविधान – हमारी पहचान, हमारा अभिमान”.
NDTV India – Latest
More Stories
गणतंत्र दिवस के मौके पर सलमान खान और संजय दत्त का वीडियो वायरल, देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए एक्टर्स
वेदांग रैना के साथ डेटिंग की अफवाहों पर बोली ख़ुशी कपूर, कहा- मुझे अभी तक…
संगम में डुबकी लगाने पहुंचा था शराब तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार