RAS Mains Result 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरपीएससी आरएएस मेंस रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. इसमें 2168 उम्मीदवार सफल रहे हैं. आयोग ने दो से तीन उम्मीदवारों के रिजल्ट रोकने के साथ कईयों के रिजल्ट को कैंसिल कर दिया है.
RPSC RAS Mains Result 2024 Declared: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (RAS) मेंस रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. आरएएस में कुल 2,168 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. इन उम्मीदवारों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. आयोग ने आरएएस रिजल्ट के साथ कैटेगरीवाइज कट-ऑफ मार्क्स भी जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विस कंबाइंड कम्पीटेटिव मेंस परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आरपीएससी आरएएस मेंस परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिले में किया गया था.
DSSSB ने निकाली भर्ती, PGT शिक्षक के 432 पद, लाखों में होगी सैलरी, 30 साल वाले योग्य
आरपीएससी आरएएस मेंस परीक्षा में 2168 उम्मीदवारों अस्थाई रूप से सफल रहे हैं. इनमें सामान्य वर्ग की कटऑफ 262, सामान्य वर्ग एसए की कटऑफ 254, ईडब्ल्यूएस की 262, एसी वर्ग की 235, एसटी वर्ग की 249, एसटी (एसए) की 2023.25, ओबीसी की 262, एमबीएस की 258 रही है. सफल उम्मीदवारों को पर्सनल टेस्ट और वाइवो-वाइस के लिए बुलाया जाएगा. आरपीएससी ने बताया कि व्यक्तित्व और मौखिक परीक्षा की तिथि अलग से घोषित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 972 पदों को भरा जाना है.
आरपीएससी रिजल्ट 2025 कैंसिल
आरपीएससी आरएएस मेंस परीक्षा में 20 उम्मीदवार अपनी श्रेणी में परिवर्तन और रद्दीकरण के कारण असफल रहे हैं. एक उम्मीदवार जिसे ईडब्ल्यूएस-डब्ल्यूई श्रेणी में माना गया था, उसे मेंस परीक्षा में उसके अंकों के आधार पर इंटरव्यू के लिए असफल घोषित किया गया है.
कई उम्मीदवारों के रिजल्ट रोके
आयोग ने दो से तीन उम्मीदवारों के रिजल्ट रोक दिए हैं. इस बारे में आयोग ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय में लंबित विभिन्न याचिकाओं के कारण दो उम्मीदवारों के आरपीएससी आरएएस मुख्य परिणाम सीलबंद लिफाफे में रखे जा रहे हैं और तीन उम्मीदवारों के परिणाम प्रशासनिक कारणों से रोके जा रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
महाराष्ट्र : बीड के पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या
क्या आशिकी 3 में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी? सुपरहिट फ्रेंचाइजी को लेकर आई ये बड़ी खबर
सर्दी के मौसम में इस पेड़ की छाल का काढ़ा, दिल की सेहत और ब्लड प्रेशर को करेगा मैनेज और भी हैं कई फायदे