Rule Change 2025: 1 मार्च से बदल गए ये बड़े नियम, LPG गैस के दामों से इंश्योरेंस प्रीमियम तक, जानें जेब पर पड़ेगा कितना असर​

 1 मार्च से LPG गैस की कीमतें बढ़ गई हैं. अब कमर्शियल गैस सिलेंडर पर ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों पर भी सबकी नजर है. क्या कुछ बदलने जा रहा है, विस्तार से जानें.

आज 1 मार्च है. हर नए महीने के शुरू होने के साथ ही कुछ नियम भी बदल जाते (1 March Rule Changes) हैं. आज से भी कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ना तय है. 1 मार्च 2025 से LPG सिलेंडर की कीमत से लेकर बैंक FD की ब्याज दरों तक में बदलाव देखने को मिल रहा है. मार्च का महीना अपने साथ क्या-क्या बदलाव लेकर आया है और उसका लोगों की जेब पर क्या असर पड़ेगा, यहां जानिए.

LPG गैस की कीमतों में हुआ बदलाव

1 मार्च को LPG सिलेंडर के नए दाम तय हो गए हैं. 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत इस महीने बढ़ा दी गई है. दिल्ली से लेकर अन्य शहरों तक सिलेंडर के दाम 6 रुपए बढ़ा दिए गए हैं. जबकि  पिछले महीने बजट के समय 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 7 रुपये कम की गई थी. अब ये राहत वापस ले ली गई है. बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव करती हैं. LPG गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ने के बाद  लोगों के महीने के बजट पर असर पड़ना तय है. 

एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में बदलाव

1 मार्च 2025 को ATF की कीमतों में बदलाव देखा जा सकता है. इसका सीधा असर एयर ट्रैवलर्स (Air travelers) पर होगा. दरअसल ऑयल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बदलाव करती है.ATF की कीमतें घटने पर एयरलाइन कंपनियां अपना किराया कम कर सकती है तो वहीं फ्यूल की कीमत बढ़ती है तो किराया बढ़ सकता है. 

UPI से इंश्योरेंस का प्रीमियम भरना हुआ आसान

1 मार्च 2025 से UPI के जरिए इंश्योंरेंस प्रीमियम भरना आसान हो गया है. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ट्रांजैक्शन में एक बड़ा बदलाव हुआ है. IRDAI के नए नियम के तहत, अब UPI से इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट करना पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है. इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डिवेलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने UPI के जरिए बीमा-ASBA (एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट) नाम का नया फीचर लॉन्च किया है. जिसका मकसद ग्राहकों के लिए पेमेंट प्रक्रिया को आसान बनाना है. इसके जरिए पॉलिसी होल्डर अपने बैंक अकाउंट में प्रीमियम पेमेंट के लिए पैसे ब्लॉक कर सकते हैं. सर्कुलर के मुताबिक, नया पेमेंट सिस्टम 1 मार्च से प्रभावी हो गया है.

Fixed Deposit की ब्याज दरों में बदलाव

1  मार्च 2025 से  फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (New FD Rates 2025) में बदलाव हो सकता है. बैंक FD पर ब्याज दरें घटा भी सकते हैं और बढ़ा भी सकते हैं. बैंक अपनी लिक्विडिटी और वित्तीय जरूरतों के हिसाब से ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं.

Mutual Funds और Demat Account में नॉमिनी जोड़ने के नियमों में बदलाव

1 मार्च से म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है. इन्वेस्टर अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो और डीमैट अकाउंट में मैक्सिमम 10 नॉमिनी जोड़ सकेंगे. 28 फरवरी तक एक या दो नॉमिनी (Mutual funds demat nominee) के नाम जोड़ने की ही सुविधा थी. इन सभी नॉमिनी को ज्वॉइंट अकाउंट होल्डर के तौर पर देखा जा सकता है या फिर अलग-अलग सिंगल अकाउंट या फोलियो के लिए भी अलग-अलग नॉमिनी को चुना जा सकता है.इस बदलाव के बाद निवेशकों के पास ज्यादा विकल्प हैं. SEBI ने इस बदलाव को लेकर  10 जनवरी को ही सर्कुलर जारी कर दिया था.

UAN एक्टिवेट करने की डेडलाइन 15 मार्च

EPFO ने चालू वित्त वर्ष में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है. अब  UAN एक्टिवेशन का काम 15 मार्च तक  पूरा करना होगा. पहले इसके लिए 15 फरवरी की तारीख तय की गई थी. 

मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

मार्च महीने में बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देखें, क्यों कि मार्च में 14 दिन बैंक बंद (Bank Holiday In March 2025) रहेंगे.इन 14 दिनों में होली, ईद-उल-फितर और अन्य त्योहारों समेत दूसरे -चौथे शनिवार और रविवार का वीकली हॉलिडे भी शामिल हैं.

 NDTV India – Latest 

Related Post