मुंबई पुलिस को एक बांद्रा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दिखा था. अब इस हिरासत को पुलिस को इस केस में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. अगर यह सैफ का हमलावर ही है तो मुंबई पुलिस को सारे सवालों के जवाब मिल सकते हैं.
मुंबई में बॉलिवुड स्टार सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत (Saif Ali Khan Attacker Detained) में ले लिया है. उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन में लाया गया है. हिरासत के वीडियो में मुंबई पुलिस एक शख्स को पकड़कर लाती दिख रही है. क्या यह वही हमलावर है, जिसने सैफ पर हमला किया था? पुलिस ने अभी यह साफ नहीं किया है. बता दें कि सैफ का हमलावर एक सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दिया था. वह हमले के बाद सैफ की बिल्डिंग की फायर एग्जिट वाली सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था.
अब तक की बड़ी बातें
वीडियो ग्रैब
गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज
यह शख्स कौन है, अभी पुलिस ने यह साफ नहीं किया है.मुंबई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि हमलावर सैफ के घर से भागकर सीधे बांद्रा स्टेशन की ओर गया था. मुंबई पुलिस को एक बांद्रा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दिखा था. अब इस हिरासत को पुलिस को इस केस में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. अगर यह सैफ का हमलावर ही है तो मुंबई पुलिस को सारे सवालों के जवाब मिल सकते हैं.
संदिग्ध सैफ का आरोपी या कोई और?
पुलिस ने पुख्ता तौर पर ये नहीं कहा है कि ये सैफ पर हमला करने वाला ही आरोपी है. कुछ देर पहले एक संदिग्ध को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था, घटना के बाद उसने पहली लोकल ट्रेन ली थी. पहले से अलर्ड मोड पर बैठी पुलिस ने वसई और नालासोपारा में कैंपिंग शुरू कर दी थी. अब वह पुलिस की हिरासत में है. हालांकि पुलिस ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है. पुलिस की 20 टीमों की नजर सैफ के हमलावर पर लगी हुई हैं.
बता दें कि बुधवार तड़के 2.30 बजे सैफ पर उनके घर में घुसकर एक चोर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस घटना में सैफ की रीढ़ की हड्डी और गले के पास गंभीर चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हो चुकी है. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
गुस्से पर कंट्रोल नहीं रहता इस एक्टर को, मनीषा कोइराला से जुड़ चुका है नाम, कहा- मैं काफी हिंसक था, एक्टर नहीं होता तो….
महाकुंभ में महापाप : प्रयागराज ले जाकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटों से कहा – ‘कुंभ में खो गई मां’
इंडियन सिनेमा की पहली जुबली गर्ल, थिएटर में 3-3 साल चलती थी इनकी फिल्में, 80 साल बाद टूटा था ये रिकॉर्ड