January 19, 2025
Salman Khan Of South: भाईजान की तरह शर्टलेस फोटो का है चैंपियन, इसकी फिल्मों ने बदली आमिर और अजय की तकदीर

Salman Khan of South: भाईजान की तरह शर्टलेस फोटो का है चैंपियन, इसकी फिल्मों ने बदली आमिर और अजय की तकदीर​

Salman Khan of South: साउथ का एक एक्टर है जिसे साउथ का सलमान खान भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ये एक ऐसा एक्टर है जिसने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई और खुद ही नहीं बल्कि इसके कई फिल्मों ने बॉलीवुड सितारों की तकदीर भी बदली है.

Salman Khan of South: साउथ का एक एक्टर है जिसे साउथ का सलमान खान भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ये एक ऐसा एक्टर है जिसने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई और खुद ही नहीं बल्कि इसके कई फिल्मों ने बॉलीवुड सितारों की तकदीर भी बदली है.

Salman Khan of South: साउथ का एक एक्टर है जिसे साउथ का सलमान खान भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ये एक ऐसा एक्टर है जिसने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई और खुद ही नहीं बल्कि इसके कई फिल्मों ने बॉलीवुड सितारों की तकदीर भी बदली है. इसकी फिल्मों के रीमेक बनाकर आमिर खान, अजय देवगन और जॉन अब्राहम की तकदी भी चमकी है. हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार सूर्या सिंघम की है. सूर्या को सिंघम के तौर पर भी पहचाना जाता है. सिंघम वो फ्रेंचाइजी है जिसे बॉलीवुड में खूब तारीफ मिली लेकिन ये फिल्म असल में साउथ की फिल्म है.

साउथ का सलमान सूर्या
सूर्या की शर्टलेस तस्वीरें, खासकर उनकी एक्शन फिल्मों में, उनके फैन्स के बीच बहुत पॉपुलर हो गई हैं. उनका फिटनेस और बॉडी लुक्स सलमान खान की तरह ही चर्चित होते हैं. ये तस्वीरें और उनका चार्म दर्शकों को आकर्षित करते हैं, जैसे सलमान की शर्टलेस फोटओ बॉलीवुड में हिट होती हैं, वैसे ही सूर्या की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इसलिए उन्हें साउथ का सलमान कहना गलत नहीं होगा.

#Suriya shirtless scenes

Thread pic.twitter.com/IQz9LUrrfU

— Mithun_2209 (@Mithun220916) November 23, 2024

सूर्या का फिल्मी करियर
सूर्या का असली नाम सरवनन शिवकुमार है. उनका जन्म 23 जुलाई 1975 को चेन्नई में हुआ था और वे फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम, अभिनेता शिवकुमार के बेटे हैं. सूर्या का शुरुआती जीवन सिनेमा से दूर था, लेकिन जब उन्होंने अभिनय में कदम रखा, तो उनका असली नाम सरवनन शिवकुमार ही था. हालांकि, उनका स्क्रीन नाम सूर्या ही रखा गया, जो आज लाखों फैंस के दिलों में बसा हुआ है. सूर्या ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म नेरुक्कू नेर से की थी, जिसके बाद उन्हें कई सफल फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला. उनकी कुछ सबसे लोकप्रिय फिल्मों में काखा काखा, पिथमगन. गजनी, वाणम अयिरम, अयन, सिंघम सीरीज, 24, सोराराई पोट्रु और जय भीम शामिल है.

सूर्या की फिल्मों के बॉलीवुड रीमेक
सूर्या की फिल्मों के रीमेक खूब हिट रहे हैं. सूर्या की फिल्म सिंघम के रीमेक में अजय देवगन नजर आए और उनकी दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं. उनकी फिल्म काखा काखा का बॉलीवुड में फोर्स नाम से रीमेक बना और इसमें जॉन अब्राहम नजर आए. आमिर खान उनकी गजनी फिल्म के रीमेक में दिखे और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. युवा फिल्म सूर्या की फिल्म आयुता एझुतू का हिंदी रीमेक है. तमिल और हिंदी दोनों ही फिल्मों को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था.

सूर्या की पर्सनल लाइफ
सूर्या ने अपने अभिनय के लिए कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शामिल हैं. सूर्या की शादी अभिनेत्री ज्योतिका से हुई है और उनके दो बच्चे हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.