शाहरुख खान की फैन ने बताया कि वह बचपन से ही किंग खान से उनके बर्थडे पर मिलने का सपना देखती थीं लेकिन…
2 नवंबर यानी कि शाहरुख खान के बर्थडे (Shah Rukh Khan Birthday) के मौके पर उनके बंगले मन्नत के बाहर फैन्स की अच्छी खासी भीड़ जमा होती है. हर किसी की बस यही चाहत होती है कि इस खास दिन पर फेवरेट स्टार की एक झलक मिल जाए. इस बार शाहरुख खान के फैन क्लब ने एक खास इवेंट रखा था. इसमें आस्क एसआरके सेशन भी रखा गया. किंग खान की एक फैन इस इवेंट के बाहर नजर आई लेकिन वो काफी निराश थी क्योंकि उसे शाहरुख की झलक नहीं मिली. बताया जा रहा है कि इस फैन की अपनी शादी की वीडियो भी फुल डीडीएलजे स्टाइल में बनी है. मानसी नाम की इस लड़की ने बताया कि वो हमेशा शाहरुख खान के बर्थडे पर उनसे मिलने का सपना देखती थी. शादी से पहले भी कभी चांस नहीं मिला और अब शादी के बाद जब मुंबई आई तो आज भी उनका दिल टूट गया.
एक फैन तो नौकरी छोड़कर आया मिलने
एनडीटीवी की बातचीत कोलकाता से आए एक फैन से हुई. इस शख्स ने बताया कि वह 2 नवंबर की छुट्टी चाहता था ताकि वह किंग खान के बर्थडे पर आकर उन्हें विश कर सके. जब उसे छुट्टी नहीं मिली तो वह वहां रिजाइन देकर मुंबई चला आया. इस तरह की छोटी-छोटी कहानियां बताती हैं कि शाहरुख खान अपने फैन्स के बीच कितनी गहराई से उतरते हैं कि लोग उनके लिए दूर दूर से आते हैं. इस वक्त मन्नत के बाहर का सीन किसी मेले से कम नहीं. कुछ इसी तरह का माहौल ईद के मौके पर भी देखने को मिलता है.
NDTV India – Latest
More Stories
हिना खान को फैंस ने वीडियो शेयर कर कहा मधुबाला, एक्ट्रेस बोलीं- हाए काश…
समस्तीपुर में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज, देशद्रोह का लगाया आरोप, की आजीवन कारावास की मांग
IIT बाबा को आखिर जूना अखाड़े से क्यों ‘निकाला’ गया…पढ़िए क्या है पीछे की पूरी कहानी