March 1, 2025
Shopping For Kids: बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय पेरेंट्स ध्यान रखें ये 8 बातें, बेहतर विकास के लिए हैं जरूरी

Shopping For kids: बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय पेरेंट्स ध्यान रखें ये 8 बातें, बेहतर विकास के लिए हैं जरूरी​

Kids Clothes Tips: गर्मियों ने दस्‍तक दे दी है, ऐसे में आपने अपनी समर कलेक्‍शन को यकीनन अपडेट कर लिया होगा. क्‍यों आप बच्चों के लिए भी गर्मियों के कपड़े खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान बजट, क्‍वालिटी और फैब्रिक जैसी चीजों का ध्‍यान रखकर आप अपने बच्‍चों के लिए बेस्‍ट आउटफिट खरीद सकते हैं.

Kids Clothes Tips: गर्मियों ने दस्‍तक दे दी है, ऐसे में आपने अपनी समर कलेक्‍शन को यकीनन अपडेट कर लिया होगा. क्‍यों आप बच्चों के लिए भी गर्मियों के कपड़े खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान बजट, क्‍वालिटी और फैब्रिक जैसी चीजों का ध्‍यान रखकर आप अपने बच्‍चों के लिए बेस्‍ट आउटफिट खरीद सकते हैं.

Child friendly shopping: बच्‍चों के लिए गर्मियों के आउटफिट खरीदते समय पेरेंट्स आम गलतियां करते हैं, जैसे कि ज्‍यादा खर्च करना, गलत कपड़े चुनना या यह भूल जाना कि छोटे बच्चे रोज बढ़ते हैं. गर्मी अपने साथ ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खाने, स्विमिंग करने का मजा लेकर आती है, लेकिन यह बच्चों के वार्डरोब को अपडेट करने का भी मौका होता है. लाइट आउटफिट खरीदने से लेकर कैप तक, गर्मियों के कलेक्‍शन में कई चीजों का ध्‍यान रखना पड़ता है, लेकिन एक्‍सपीरिएंस पैरेंट जानते हैं कि बच्चों के गर्मियों के कपड़े खरीदना एक मुश्किल-भरा काम है.

कई पेरेंट्स, अपने बच्चों को कूलऔर स्टाइलिश रखने के लिए एक्‍साइटेड रहते हैं, इस दौरान वह ऐसे आउटफिट सेलेक्‍ट कर लेते हैं, जो बच्‍चों को उछलने-कूदने, आराम से खेलने में बाधा डालते हैं.

इन आम गलतियों से बचने के लिए, आइए उन बड़ी गलतियों के बारे में आपको बताते हैं, जो पेरेंट्स बच्चों के लिए गर्मियों के कपड़े खरीदते समय करते हैं.

बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय माता-पिता को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि बच्चे कंफर्टेबल और सेफ महसूस कर सकें.

Low range Single and Double bed: पुराने बेड को कर दें टाटा-बाय-बाय, ₹7,866 आज से पहले नहीं मिले होंगे Single और Double bed

1. फैब्रिक होना चाहिए खास

बच्चों के कपड़े खरीदते समय सबसे ज्‍यादा ध्‍यान फैब्रिक पर दें. सॉफ्ट और कंफर्टेबल फैब्रिक बच्‍चों को आराम देता है. गर्मियों में, अइामौर पर कॉटन फैब्रिक बेस्‍ट माना जाता है. यह पसीने को सोखता है और हवा पास होने में मदद करता है. ध्‍यान रहे आपको सिंथेटिक कपड़ों से बचना है, ये आपके बच्‍चे की स्किन पर जलन पैदा कर सकते हैं.

2. माइने रखता है साइज

बच्चों के लिए हमेशा सही साइज के कपड़े चुनें. हम मानते है कि बच्चे बहुत तेजी से बढ़ते हैं, ऐसे में बहुत ज्‍यादा ढीले, लंबे कपड़ों से बचें. कपड़े खरीदते समय बच्चे की उम्र के साथ-साथ उसकी हाइट और वेट का भी ख्‍याल रखें.

Gaming Mouse और Regular Mouse में क्‍या है अंतर, खरीदने से पहले जान लें जरूरी बातें

3. सेफ्टी का रखें ध्‍यान

बच्चों के कपड़ों में किसी भी तरह के नुकीले बटन, ज़िप या लेस नहीं होने चाहिए. अगर आप बच्चों के लिए नाइटवियर खरीद रहे हैं, तो ऐसे कपड़े चुनें, जो आग न पकड़ सकें.

4. कम्‍फर्ट का न करें नजरअंदाज

बच्चों के कपड़े खरीदते समय ध्‍यान रखें कि वह कंफर्टेबल होने चाहिए, ताकि वे आसानी से खेलते समय मूवमेंट कर सकें. बच्‍चों के कपड़े उनकी स्किन पर रैश डालने वाले नहीं होने चाहिए.

क्‍या है बेहतर bath towel or bathrobe

5. डिज़ाइनर होन जरूरी है

बच्चों के कपड़े खरीदते समय, उनकी पसंद को नजरअंदाज न करें. बच्‍चों को शिमरी, शाइनी और कलरफुल कपड़े अधिक पसंद आते हैं.

6. मौसम

बच्चों के कपड़े खरीदते समय मौसम का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. गर्मियों में, लाइट और हवादार कपड़े सही रहते हैं. वहीं, सर्दियों में, गर्म और कंफर्टेबल कपड़े चुनें. बारिश के दौरान वाटरप्रूफ कपड़े चुनना बेहतर रहता है.

7. टिकाऊ

बच्चों के कपड़े खरीदते समय, उनकी टिकाऊपन का भी ध्यान रखें. बच्चे अकसर कपड़ों को जल्दी खराब कर देते हैं, इसलिए मजबूत और टिकाऊ कपड़े चुनें. ऐसे कपड़े चुनें जिन्हें बार-बार धोया जा सके.

8. बजट

बच्चों के कपड़े खरीदते समय, अपने बजट का भी ध्यान में रखें. बच्चों के कपड़े महंगे हो सकते हैं, इसलिए खरीदारी करते समय समझदारी से काम लें. सेल और डिस्काउंट का लाभ उठाएं.

से हैं बेस्‍ट डील्‍स

1. H&M Sweatshirt Joggers

2. BAESD Flutter Sleeve Net Puff Sleeves Fit And Flare Dress

3. Twisha Girls Printed Basic Jumpsuit

4. BUMZEE Infants Boys Printed Pure Cotton Rompers

5. ADDYVERO Girls Shoulder Straps Top And Skirts Clothing Set

6. Minicult Kids Cotton T-shirt

7. Minicult Kids Printed Short Sleeves Round Neck Pure Cotton T-Shirt With Shorts

8. AVOVU Girls Embellished Long Sleeves Sweatshirt With Trouser

बच्चों के लिए कपड़े खरीदना एक मजेदार, टेंशन-फ्री काम होना चाहिए, लेकिन आम गलतियां अकसर इसे निराशाजनक बना देती हैं. सही कपड़े चुनना, आराम को प्राथमिकता देना, धूप से बच्‍चों को बचाना, ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में हमेशा हमें ख्‍याल रखना चाहिए. आखिरकार, गर्मी यादें बनाने के लिए है, न कि तंग कपड़ों से लड़ने के लिए. तो देर न करें, Myntra पर अभी खरीदारी करें.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.