January 18, 2025
Shradha Murder case

Shraddha Murder Case: बाथरूम में मिले खून के छींटे बयां कर रहे हैं बर्बरता की दास्तां

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब की कस्टडी 4 दिन और बढ़ा दी है। आफताब की पुलिस कस्टडी 22 नवंबर को खत्म होने वाली थी।

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है। दरअसल, पुलिस ने CFSL (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) से क्राइम सीन की जांच कराई थी, जिसमें आफताब के बाथरूम में खून के छींटे मिले हैं। CFSL टीम को बाथरूम में लगी टाइल्स से खून के निशान मिले हैं। इससे पहले FSL टीम को किचन से खून के कुछ निशान मिले थे। CFSL को मिले खून के धब्बे फिलहाल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने में समय लगेगा।

इससे पहले, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब की कस्टडी 4 दिन और बढ़ा दी है। आफताब की पुलिस कस्टडी 22 नवंबर को खत्म होने वाली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह विशेष सुनवाई के तहत आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।

आफताब का खुलासा- बताया, कत्ल के बाद कहां फेंके हथियार

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आफताब ने उस जगह का जिक्र किया, जहां उसने कत्ल के बाद हथियार फेंके थे। आफताब के मुताबिक, उसने श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल की गई आरी और ब्लेड गुरुग्राम के DLF फेज 3 के पास झाड़ियों में फेंका था। इसके अलावा लाश के टुकड़े करने वाला चॉपर महरौली के 100 फीट रोड़ पर एक कूड़ेदान में डाल दिया था।

हत्या के बाद उसने लाश के 35 टुकड़े किए

आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई, 2022 की रात 10 बजे दिल्ली के महरौली स्थित एक फ्लैट में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या की थी। हत्या के बाद उसने लाश के 35 टुकड़े किए और उन्हें एक फ्रिज में रख दिया। बाद में वो लाश के टुकड़े महरौली के जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंकता रहा। ऐसा उसने 18 रातों तक लगातार किया। श्रद्धा से आफताब की पहली मुलाकात मुंबई में एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों करीब आए और कुछ महीनों बाद लिव-इन में रहने लगे। हालांकि, मार्च 2022 में वो श्रद्धा को लेकर दिल्ली चला आया, जहां उसने श्रद्धा की हत्या कर दी।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.