मेकर्स ने फिल्म के 14 मिनट 28 सेकंड का हिस्सा काट दिया. सेंसर सर्टिफिकेट के मुताबिक रन टाइम 150.08 मिनट था, यानी 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड. अब ये घटकर 2 घंटे 15 मिनट और 46 सेकंड की होगी.
बॉलीवुड हंगामा ने एक्सक्लूसिवली बताया कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर को 21 मार्च को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने UA 13+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. सेंसर सर्टिफिकेट के मुताबिक रन टाइम 150.08 मिनट था, यानी 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड. लेकिन बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि फिल्म की फाइनल ड्यूरेशन 2 घंटे 15 मिनट और 46 सेकंड होगी. दरअसल फिल्म मेकर्स ने सीबीएफसी से सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म के कुछ बदलाव किए और कई सीन काट कर ड्यूरेशन कम कर दी.
नियमों के मुताबिक सर्टिफिकेट मिलने के बाद जब फिल्म में कोई भी बदलाव होता है तो बोर्ड को जानकारी दी जाती है. इसलिए CBFC से बात की गई और उन्होंने वॉलंटरी कट्स के साथ फिल्म को मंजूरी दे दी. वॉलंटरी कट्स की लिस्ट के मुताबिक 26 सीन की ट्रिमिंग की गई है. इनमें से 4 सीन 1 मिनट से ज्यादा लंबे हैं. ‘ऑफर औकात के बाहर था’ डायलॉग वाला सीन छोटा किया गया. ‘चार मिस कॉल…चलो राजकोट’ वाला सीन 2 मिनट 26 सेकंड का था, ‘उसे लेके आता हूं’ वाला डायलॉग 1 मिनट 12 सेकंड का सीन और ‘आ गए आ गए…बुरे पति’ वाला डायलॉग 4 मिनट का सीन मेकर्स ने पूरी तरह से हटा दिया.
काटे गए बाकी सीन 60 सेकंड से भी कम लंबे हैं. संजय (सलमान खान) का ‘अजीब दास्तां है ये’ गाने वाला सीन 11 सेकंड छोटा किया गया है. ‘आते रहेंगे अब तो’ संवाद वाला 56 सेकंड लंबा सीन हटा दिया गया. होली शॉट्स वाला सीन और ‘ये सिर्फ सैंपल था’ डायलॉग 40 सेकंड कम किया गया.
कुल मिलाकर, मेकर्स ने फिल्म के 14 मिनट 28 सेकंड का हिस्सा काट दिया. जहां तक एक्स्ट्रा की बात है तो संजय के रिएक्शन शॉट्स के 7 सेकंड शामिल किए गए हैं. इन बदलावों के बाद सिकंदर का फाइनल रन टाइम अब 135.47 मिनट है, यानी 2 घंटे 15 मिनट और 47 सेकंड. सीबीएफसी ने सोमवार, 24 मार्च को इन बदलावों को मंजूरी दे दी. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
NDTV India – Latest
More Stories
बिहार में फांसी पर लटकी मिली आश्रय गृह की महिला अधिकारी, मौत की वजह की तलाश में पुलिस
अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी मात्र 3 घंटे में, जानिए कब शुरू होगी सेवा और कैसा होगा सफर
PM मोदी के पैर धोने का पल आज भी याद करते हैं कुंभ के सफाईकर्मी, बोले- आज तक ऐसा कोई नेता नहीं देखा