April 6, 2025

Sikandar Box Office Collection Day 6: छठे दिन बॉक्स ऑफिस के सिकंदर बन पाए सलमान या निकल गया दम? जानें क्या कह रहा आंकड़ा​

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फ्रेश जोड़ी की फिल्म सिकंदर ने अपनी रिलीज के 6 दिन पूरे कर लिए हैं. सिकंदर सलमान खान की एक मास एक्शन फिल्म है, जो ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई है.

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फ्रेश जोड़ी की फिल्म सिकंदर ने अपनी रिलीज के 6 दिन पूरे कर लिए हैं. सिकंदर सलमान खान की एक मास एक्शन फिल्म है, जो ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई है.

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फ्रेश जोड़ी की फिल्म सिकंदर ने अपनी रिलीज के 6 दिन पूरे कर लिए हैं. सिकंदर सलमान खान की एक मास एक्शन फिल्म है, जो ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई है. सिकंदर ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा से खाता खोला था. सिकंदर पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है, लेकिन ओपनिंग कलेक्शन के बाद से सिकंदर की कमाई दिन ब दिन गिरती जा रही है. अब सिकंदर के मेकर्स ने फिल्म का कुल 5 दिनों घरेलू और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ऐसे में हम जानेंगे आज 4 अप्रैल को अपनी रिलीज के छठे दिन में चल रही फिल्म ने कितना कलेक्शन कर रही है.

सिकंदर की छठे दिन की कमाई

सैकनिल्क के अनुसार, सिकंदर 1.34 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाई करने जा रही हैं. वहीं, आज 4 अप्रैल को सिकंदर के मेकर्स ने कमाई का पांच दिनों का ब्योरा शेयर किया है. सिकंदर ने पांचवें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.28 करोड़ रुपये और ओवरसीज में 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सिकंदर की कमाई में भारी गिरावट दर्ज हुई है. फिल्म ने चौथे दिन 13.58 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 27.16 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 39.37 करोड़ रुपये और 35.47 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. मेकर्स के अनुसार, सिकंदर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 169.78 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और अब फिल्म 200 करोड़ी क्लब की ओर बढ़ रही है. सिकंदर फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर काफी स्लो चल रही है.

बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ हुई धड़ाम

सैकनिल्क की मानें तो सिकंदर की कमाई में दूसरे दिन 11.54 फीसदी, तीसरे दिन 32.76 फीसदी, चौथे दिन 50 फीसदी और पांचवें दिन 38.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सलमान खान के स्टारडम के आगे सिकंदर फीकी पड़ती दिख रही है. सिकंदर एक हफ्ता पूरा करने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही हैं, जबकि इस फिल्म को आमिर खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी बनाने वाले डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जो सलमान खान के साथ जुड़वां और किक जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. सिकंदर की स्टारकास्ट में सलमान-रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और कटप्पा फेम एक्टर सत्यराज भी हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.