March 25, 2025
Sikandar review: सिकंदर के ट्रेलर से पहले आ गया सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ‘सिकंदर’ का पहला रिव्यू, जानें कैसी है फिल्म

Sikandar Review: सिकंदर के ट्रेलर से पहले आ गया सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ‘सिकंदर’ का पहला रिव्यू, जानें कैसी है फिल्म​

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला रिव्यू (Sikandar Review) सामने आ गया है. सिकंदर का निर्देशन मशहूर तमिल डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने किया है और फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बेशक सिकंदर का ट्रेलर (Sikandar Trailer) 23 मार्च को रिलीज हो रहा है. लेकिन सलमान खान की फिल्म का पहला रिव्यू आ गया है. बेशक ये रिव्यू किसी फिल्म क्रिटिक का नहीं है बल्कि सेंसर बोर्ड के किसी सदस्य के हवाले से आया है. लेकिन ये रिव्यू जिसका भी है, सलमान खान और सिकंदर टीम के लिए गुड न्यूज ही लेकर आया है.

सिकंदर का फर्स्ट रिव्यू आउट?

पोर्टल ‘ऑलवेज बॉलीवुड’ ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया. सिकंदर के इस रिव्यू में लिखा गया, ‘सिकंदर विस्फोटक, तीव्र और बेहद रोमांचक. खास बात यह है कि यह 100 फीसदी ओरिजिनल कहानी है और किसी साउथ फिल्म का रीमेक नहीं. सलमान खान का स्वैग और रश्मिका मंदाना की ग्रेस देखते ही बनता है.’ इसको क्विक सेंसर रिव्यू बताया जा रहा है. यानी सेंसर बोर्ड में जब फिल्म पास होने जाती है तो उसके मेंबर्स को दिखाई जाती है. तो उनमें से ही जिन लोगों ने देखी होगी, उनमें से किसी ने फिल्म पर अपनी ये राय शेयर की होगी.

सिकंदर का ट्रेलर और सिकंदर की रिलीज डेट

‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और एसजे सूर्या नजर आएंगे. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका म्यूजिक प्रीतम ने कंपोज किया है. अब तक रिलीज हुए तीन गाने ‘जोहरा जबीन’, ‘बम बम भोले’ और ‘सिकंदर नाचे’ चार्टबस्टर बन चुके हैं. एआर मुरुगादॉस की यह फिल्म उनकी बॉलीवुड में वापसी है, जिन्होंने ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी. सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च यानी आज रिलीज होने वाला है. फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.